Tejas khabar

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत तीनो विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन जारी

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत तीनो विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन जारी

औरैया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विभिन्न विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत अलग अलग ग्राम पंचायतों में भाजपा जिलाध्याक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,अजीतमल ब्लाक प्रमुख एवं अभियान के जिला संयोजक रजनीश पांडेय,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता,किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश अग्निहोत्री, पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष अमर चंद्र राठौर ,जिला मंत्री ऋषि पांडेय,सहार ब्लाक प्रमुख आकाश सिंह, सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य,नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा आदि ने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं की जानकारी दी तथा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं से अच्छादित किए जाने हेतु पात्रता के अनुरूप पंजीकरण की कार्यवाही करवाई |

यह भी देखें : पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

जिससे उन्हें योजनाओं का समय से लाभ मिल सके। इस अवसर पर पूर्व से पंजीकृत योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु अधिकार पत्र एवं आवास की चाबी आदि भी उपलब्ध कराई। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में आमजन को एल ई डी वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दिए जाने के साथ ही पात्रों का पंजीकरण करवाकर शपथ भी दिलाई।वही शाम को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एल ई डी वैन के माध्यम से संबोधन सुना। जनपद की ग्राम पंचायत ताजपुर, सिंदुरिया आलमपुर, कंमऊ सहित अन्य ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Exit mobile version