दिबियापुर ( । शुक्रवार अपराह्न को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव धान की क्रॉप कटिंग देखने नगर के समीप स्थति ग्राम असैनी में पहुंचे जहाँ उन्होंने धान के उत्पादन की जानकारी राजस्व विभाग के कर्मचारियों से प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से किसानों की उत्पादित फसल का
यह भी देखें: रेलवे फाटक न खुलने से लगा भीषण जाम
मूल्यांकन किया जाता हैं। जिससे यह ज्ञात होता है कि फसल का उत्पादन किस प्रकार का हो रहा। उन्होंने किसानो से बात की तथा उनकी समस्याओं को भी जाने की कोशिश की उनके साथ उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।