Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया जनपद स्तरीय ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

जनपद स्तरीय ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

by
जनपद स्तरीय ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

जनपद स्तरीय ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

ककोर। युवा कल्याण विभाग के योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की उपस्थित में फीता काटकर शुभारम्भ किया एवं विजयी खिलाडियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किए गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने समस्त विकास खण्डो से आये विजेता खिलाडियो से परिचय प्राप्त किया एवं समस्त खिलाडियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए खेल भावना के साथ जिन्दगी की चुनौतियों से जूझने के लिए प्रेरित किया।

यह भी देखें : प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव औरैया पहुंचे

मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियो को अनुशासन एवं नियमों के अर्न्तगत खेलने के लिए आवाहन किया गया। मुख्य अतिथि के समक्ष 100 मी0 दौड में बालक एवं बालिका आयोजित की गयी एवं विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। 100 मी0 दौड़ की प्रथम स्थान पर रही गार्गी गुर्जर वि० ख० अजीतमल, द्वितीय स्थान पर रही मधु वि०ख० अछल्दा व तृतीय स्थान पर सीता वि०ख० बिधूना, 800 मी० दौड बालक वर्ग में रोहित कुमार वि०स० बिधूना, द्वितीय स्थान पर हिमान्शु वि०ख० सहार व तृतीय स्थान पर नवनीत वि०ख० भाग्यनगर विजयी रहें।

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस के समापन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं श्री आशीष दुबे युवा मोर्चा द्वारा एथलेटिक्स, बालीवाल एवं भारोत्तोलन के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किए गये। अतिथि द्वारा विजयी खिलाडियो के खेल हौसले की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस को सफल बनाने के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी औरैया द्वारा उपस्थित अतिथियो का आभार जताया एवं सहयोगी निर्णायको में हरभूषण सिंह चौहान पीटीआई डेबिड कुमार, पीटीआई शिव प्रताप सिंह, पीटीआई पंकज कुमार पीटीआई एवं सुशील कुमार पीटीआई एवं अन्य समस्त पी टीआई. क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, समस्त कार्यालय सहायक रोहित कुमार एवं विकास खण्डो के कार्य प्रभारी के उत्साहपूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी देखें : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत

जिला युवा कल्याण अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य ने प्रतियोगिताओं के बारे मे अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला योजनान्तर्गत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताए समस्त विकास खण्डो में आयोजित की गयी थी। तदोपरान्त विकासखण्ड के विजयी प्रतिभागी प्रथम स्थान प्राप्त द्वारा जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जा रहा है। दो दिवसीय प्रतियोगिता के अन्तिम दिवस 14 सितम्बर 2022 को कुश्ती एवं कबड्डी की स्पर्धा आयोजित की जायेगी। जनपद के विजयी प्रतिभागी मण्डल स्तर कानपुर युवा केन्द्र चकरपुर पर आगामी 16 व 17 सितम्बर 2022 को प्रतिभाग करेगें।

यह भी देखें : आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण माह पर की गई गोदभराई की रस्म

You may also like

2 comments

Leave a Comment