Home » गेल (इण्डिया) लिमिटेड, पाता द्वारा सेनिटरी नैपकिन एवं फेश मास्क का वितरण

गेल (इण्डिया) लिमिटेड, पाता द्वारा सेनिटरी नैपकिन एवं फेश मास्क का वितरण

by
गेल (इण्डिया) लिमिटेड, पाता द्वारा सेनिटरी नैपकिन एवं फेश मास्क का वितरण
गेल (इण्डिया) लिमिटेड, पाता द्वारा सेनिटरी नैपकिन एवं फेश मास्क का वितरण

गेल (इण्डिया) लिमिटेड, पाता द्वारा स्वच्छता पखवाडा 01 जुलाई से 15 जुलाई, 2020 तक उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाडा के प्रथम सप्ताह में ऑनलाइन के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता के लिए गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों के लिए पोस्टर/ड्राइंग/स्लोगन/निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दिनांक 09 जुलाई, 2020 को सफाई साथियों का स्वाथ्य परीक्षण कराया गया।

यह भी देखें… ‘दो गज की दूरी, मास्क भी जरूरी’- सीएम

गेल पाता के द्वारा वोक्हार्ड्ट फाउंडेशन के सहयोग से चिकित्सा विशेषज्ञ स्वच्छता अभियान के तहत दिनांक 13 जुलाई, 2020 को निःशुल्क सेनेटरी ‎पैड के वितरण की व्यवस्था की गयी गेल के डा. निशि माथुर ने बताया कि प्रदेश में 90 फीसदी महिलायें सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल मासिक धर्म के दौरान करती ही नहीं हैं। एक शोध के अनुसार भारत में 68 से 70 प्रतिशत किशोरियों एवं महिलायें सेनेटरी नैपकिन की जगह अनस्टेरेलाइज्ड कपड़े का इस्तेमाल करती हैं, जो संक्रमण को दावत देता है।

गेल (इण्डिया) लिमिटेड, पाता द्वारा सेनिटरी नैपकिन एवं फेश मास्क का वितरण
गेल (इण्डिया) लिमिटेड, पाता द्वारा सेनिटरी नैपकिन एवं फेश मास्क का वितरण

यह भी देखें… आढ़त पर टमाटर बेचने के विवाद में हुए संघर्ष में घायल पूर्व प्रधान ने तोड़ा दम

स्वच्छता अभियान के तहत निःशुल्क सेनेटरी ‎पैड के वितरण का उद्देश्य किशोरियों एवं महिलाओं में ‎माहवारी से जुडी ‎भ्रान्तियों को दूर करना, प्रजनन स्वास्थ सम्बन्धी बीमारियों एवं संक्रमण में कमी लाना एवं ‎किशोरियों में ‎आत्मविश्वास को बढावा देना है। यह जागरूकता अभियान निश्चित तौर पर किशोरियों एवं महिलाओं के ‎स्वास्थ्य के ‎लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकती है, क्योंकि गाँवों में माहवारी के समय संक्रमण को रोकने के लिए ‎सेनेटरी नेपकिन के उपयोग को बढ़ावा देना जरूरी है। इस अवसर पर गेल पाता के सौजन्य से दिनांक 13 जुलाई, 2020 को जमुहाँ एवं घेरा गांव में स्वच्छता अभियान के दौरान किशोरियों एवं महिलाओं को सेनिटरी पैड एवं कोविड-19 के बचाव हेतु फेस मास्क वितरित करते हुये स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

यह भी देखें… औरैया में सपा एमएलसी सहित 11 पर गैंगस्टर की कार्रवाई

इस अवसर पर गेल पाता के श्री एस. के. कटियार, उप महाप्रबंधक (सी.एस.आर. एवं मानव संसाधन), डा. निशि माथुर, उप महाप्रबंधक (चिकित्सकीय सेवायें), सुश्री तपस्या माजी, वरिष्ठ अधिकारी (मा.सं.) सुश्री कालाणी गायत्री सुरेश, वरिष्ठ अधिकारी (मा.सं.), सुश्री ऊषा पाठक, अधिकारी (पैरामेडिकल सर्विसिज), श्री सत्य नारायण सेरु, वरिष्ठ सहायक (मा.सं.) एवं वोक्हार्ड्ट फाउंडेशन के डा. अंशुल जैन, डा. शिव तिवारी व टीम उपस्थित थे।

यह भी देखें… चोरी के फ्रिज,टीवी सहित एक गिरफ्तार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News