तेजस ख़बर

पीएम मोदी के जीवन पर आधारित किताब पर चर्चा

पीएम मोदी के जीवन पर आधारित किताब पर चर्चा

पीएम मोदी के जीवन पर आधारित किताब पर चर्चा

इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह भदौरिया ने रविवार को साईं उत्सव गार्डन में डॉ. प्रो. अनिल कुमार शर्मा (सीनियर प्रोफेसर, पीजीआई, सैफई,इटावा ) की अध्यक्षता एवं जितेंद्र गौड़ के संयोजन में ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक पर चर्चा एवं विचार गोष्ठी में प्रतिभाग किया। विशिष्ट अतिथि एवं वक्ता के रूप में पंचायत राज महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रो. श्याम पाल सिंह उपस्थित रहे । यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 वर्षों के राजनीतिक जीवन पर आधारित है। 05 भागों एवं 21 अध्यायों की इस पुस्तक में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विषय विशेषज्ञों के इसमें लेख हैं।

यह भी देखें : सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस छात्र का शव फांसी पर लटका मिला, गोरखपुर का रहने वाला था छात्र हिमांशु

विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जयवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के राजनीतिक जीवन पर आधारित इस पुस्तक में लेखकों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कार्यशैली एवं उनके राजनीतिक जीवन के पिछले 20 सालों की यात्रा की रूपरेखा प्रस्तुत की है। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में एक नया वर्क कल्चर आया है। आज *दुनिया में भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। आज भारत आत्मनिर्भर भारत बन रहा है।समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए एवं समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है।

यह भी देखें : कांग्रेसियों ने श्रमदान कर मनाई राजीव गांधी की जयंती, पौधारोपण भी किया

आगे बोलते हुए जयवीर भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। देश डिजिटल भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास की भावना पर देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जिस समर्पण भाव से देश की सेवा कर रहे हैं, उन्हें आधुनिक भारत का शिल्पकार कहा जा सकता है।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. प्रो. श्याम पाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोविड महामारी में भारत में टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। भारत में 192 करोड़ से अधिक कोविड के टीके लगे। भारत की सांस्कृतिक परम्परा हमेशा से ‘सर्वे भवन्तुः सुखिनः’ की रही है।

पीएम मोदी के जीवन पर आधारित किताब पर चर्चा

कोविड के दौरान भारत ने इसी भावना से अन्य देशों को भी 20 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन दी। विचार गोष्ठी के समापन पर अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ. प्रो. अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि मोदी के आते ही परिवर्तन की लहर दौड़ गई। अयोध्या में राममंदिर का मार्ग प्रशस्त हुआ, धारा 370 व 35A समाप्त हुई है, तीन तलाक समाप्त हुआ है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का नंबर वन राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। विश्व गुरू का जो दर्जा भारत को प्राप्त था, आज हम फिर से उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। देश के चेहरे से भ्रष्टाचार का दाग मिट गया तो आज पूरा विश्व मोदी की विदेश नीति का लोहा मानता है।विश्व में सक्षम, ताकतवर व आत्मनिर्भर भारत की पहचान बनी है।

यह भी देखें : मातृ वंदना योजना के बारे में हेल्पलाइन नंबर-104 पर मिलेगी जानकारी

विचार गोष्ठी में प्रमुख रूप से सदर विधायक सरिता भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व प्रत्याशी विवेक शाक्य ‘गुड्डू’, कर्नल आर के भदौरिया, सब-मेजर रणवीर सिंह, कैप्टन इंद्रजीत सिंह, सूबेदार प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रमाकांत शर्मा, अरविंद दीक्षित, महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा, रजत चौधरी, राहुल राजपूत, चक्रेश जैन, पंकज दीक्षित कृपा नारायण तिवारी, सुशांत दीक्षित सहित वरिष्ठ भाजपा नेता, जिला व मण्डल पदाधिकारीगण, एडवोकेट, अध्यापक, व्यापारियों सहित तमाम क्षेत्रों के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

यह भी देखें : फर्जी दरोगा विपिन यादव गिरफ्तार

Exit mobile version