Home » दिव्यांग को मारपीट कर किया घायल, दुकान का सामान फेंका

दिव्यांग को मारपीट कर किया घायल, दुकान का सामान फेंका

by
दिव्यांग को मारपीट कर किया घायल, दुकान का सामान फेंका
दिव्यांग को मारपीट कर किया घायल, दुकान का सामान फेंका

फफूंद । थाना क्षेत्र के एक गांव में घर पर दुकान किये विकलांग को गांव के लोगों ने पेप्प्सी न देने पर मारपीट कर जातिसूचक गालियां देते हुए दुकान का सामान तोड़ दिया तथा विकलांग को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

यह भी देखें : दो वक्त की रोटी की जुगाड़ करना पड़ रहा भारी

थाना क्षेत्र के गांव सलुहपुर निवासी अशोक कुमार पुत्र राजाराम दिवाकर ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि मैं शरीर से विकलांग जिसके कारण अपने घर पर ही छोटी सी परचून की दुकान किए हुए है । बुधवार की रात्रि लगभग दस बजे दुकान पर बैठा था उसी समय हमारे गांव के राजेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार मुकेश कुमार पुत्रगण जगत नारायण दीक्षित व अंशुल बाबू पुत्र परशुराम राजपूत हमारी दुकान पर पेप्पसी लेने आए तो मैंने कहा कि मेरी दुकान पर पेप्पसी खत्म हो गई है इसी बात को लेकर मुझे गाली गलौज करने लगे मना किया तो मुझे मारपीट कर जातिसूचक गालियां देने लगे और मेरी दुकान में तोड़ फोड़ कर सामान फेंक दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोग आ गये जिन्होंने हम को बचाया। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें : औरैया में फर्रूखाबाद के डीएम ने गोद लिए विद्यालय में फर्नीचर व बर्तन भेंट किए

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News