- अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों का आंकड़ा हुआ 281
- 166 मरीजों ने अब तक जीती कोरोना से जंग
औरैया। जिले में कोरोना का प्रसार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जिले में 25 और पॉजिटिव मरीज मिलने से औरैया की परेशानियां बढ़ गई हैं। इसी के साथ अधिकारी अब और ज्यादा शक्ति के मूड में आ गए हैं। औरैया से लेकर बिधूना तक आला अफसर सड़क पर दिखे।शनिवार को 25 नए मरीज मिलने के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 281 हो गई है, इनमें से 166 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।जिले में अब 113 एक्टिव केस है जिनका कोविड-19 हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
यह भी देखें… शराब तस्करों ने पुलिस को उलझाने के लिए दी फर्जी लूट की सूचना, पांच धरे गए
804 सैंपल की आनी है रिपोर्ट
शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आई जांच रिपोर्ट में 25 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। शनिवार को 240 सैंपल जांच के लिए भी भेजे गए हैं। अब तक कुल 13290 सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे गए, इनमें से 12199 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि कुल 281 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी 804 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
पिछले दस दिनों में इस प्रकार निकले नए मरीज
25 जुलाई – 25
24 जुलाई – 36
23 जुलाई – 16
22 जुलाई – 18
21 जुलाई – 01
20 जुलाई – 15
19 जुलाई – 19
18 जुलाई – 19
17 जुलाई – 01
16 जुलाई – 01
पिछले दस दिनों में इस प्रकार ठीक हुए मरीज
25जुलाई – 00
24 जुलाई – 12
23 जुलाई – 11
22 जुलाई – 14
21 जुलाई – 00
20 जुलाई – 00
19 जुलाई – 01
18 जुलाई – 02
17 जुलाई – 03
16 जुलाई – 00
यह भी देखें… लाठी से पीट-पीटकर बड़े भाई की हत्या करने वाले को भेजा जेल
पुलिस को सख्ती बरतने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने प्रशासनिक व पुलिस महकमे को साफ निर्देश दिया है कि जिस किसी के भी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है उस पर जुर्माना व अन्य विधिक कार्रवाई बड़े पैमाने पर की जाए। मास्क नहीं लगाने वालों या प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई हो।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा है कि जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह चिंता का विषय है। बीमारी को हल्के में न लिया जाये। ये बीमारी काफी खतरनाक बीमारी है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से कहा है कि वर्तमान में लॉकडाउन में काफी ढील दी गयी है,उसका दुरूपयोग न करें। उसका सही ढंग से पालन करें। बैंकों में जाएं तो मास्क अवश्य लगाएं व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों में जब बहुत आवश्यकता हो तभी जायें, मास्क जरूर लगायें। कोविड के प्रोटोकाल नियमों का अनुपालन अवश्य करें। समाज के हर वर्ग के लोगों को पालन करना है। अन्यथा की स्थिति में यह इंफेक्शन बढ़ता जायेगा।
यह भी देखें… प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा, सरकार की चिंताएं बढ़ी…
लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर की गई कार्यवाही
25 जुलाई को पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देशानुसार जनपद में लाकडाउन एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी,थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौराहों,बाजारों आदि में पैदल गस्त कर लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई।
190 दोपहिया व 22 चार पहिया वाहनों का चालान
- दो पहिया वाहनो का चालान – 190 व 01 सीज
- चार पहिया वाहनों का चालान – 22
- बिना मास्क के कुल 325 व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
- लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 25 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।