Home » मनोज हत्या कांड में दिबियापुर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,हत्या की रिपोर्ट दर्ज

मनोज हत्या कांड में दिबियापुर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,हत्या की रिपोर्ट दर्ज

by
मनोज हत्या कांड में दिबियापुर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,हत्या की रिपोर्ट दर्ज
मनोज हत्या कांड में दिबियापुर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,हत्या की रिपोर्ट दर्ज

औरैया।  बीते शुक्रवार को दिबियापुर क्षेत्र के गांव कन्हों के पास बीमा एजेंट मनोज दुबे के शव मिलने के मामले में अभी तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस गुत्थी सुलझाने के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस इस तलाश में जुटी है कि आखिरकार गायब होने के चार दिनों तक मनोज दुबे कहां रहे। वहीं सोमवार सुबह एसपी सुनीति ने दिबियापुर इंस्पेक्टर अनिल विश्वकर्मा को लाइन हाजिर कर दिया।

यह भी देखें : प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 54,788 है

पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण व हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है । 24 अगस्त को बाइक के साथ गायब हुए दिबियापुर के कैलाश बाग निवासी बीमा अभिकर्ता मनोज दुबे का शव शुक्रवार को क्षत विक्षत अवस्था में रेल ट्रैक पर मिला था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारोपी को ढूंढने एवं परिवार को आर्थिक सहायता के साथ मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी दिलाए जाने की मांग करते हुए काफी हंगामा किया था। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमें लोगों से पूछताछ कर रही हैं। मंदिर एवं धर्मशालाओं में भी जाकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी देखें : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के राघव अध्यक्ष, अमित महामंत्री बने

इस दौरान घटना वाले दिन के सुबह ही केंजरी गांव में लगे सीसीटीवी के फुटेज मिले हैं। वहां भी मनोज अकेले ही बाइक से जाते दिखाई दिए हैं। उधर, सोमवार को औरैया के ब्लाक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा, सपा नेता बाबा रामनरेश यादव ,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत पाठक ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष विवेक पाठक व बसपा नेता सहित कई जनप्रतिनिधि मृतक मनोज दुबे के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। सभी ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

यह भी देखें : इटावा में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2000 के पार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News