औरैया। अटसू क्षेत्र के ग्राम शेहूपुर के काली माता मंदिर में हो रहे यज्ञशाला के दौरान रामलीला का शुभारंभ दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने रामलीला कमेटी व रिटायर्ड कैप्टन योगेश त्रिपाठी,कृष्ण कुमार सिंह ,ऋतु अग्रवाल,भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी रवि की उपस्थिति में फीता काटकर एवं आरती उतारकर किया।
यह भी देखें : भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए दिलवाई शपथ
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने कहा कि वह गांव व कस्बा धन्य हो जाता है, जहां भगवान श्रीराम की कथा का गुणगान होता है । उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्श हमारे जीवन में आज भी प्रासंगिक हैं। भगवान श्रीराम ने समाज को सामाजिक समरसता का संदेश दिया। देश व प्रदेश में रामराज्य की परिकल्पना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व आयोजको ने मुख्य अतिथि का मालार्पण कर स्वागत किया। दर्शकों ने सुबह तक रामलीला का आनंद लिया।