जयपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड में ब्रह्माकुमारीज के दीपावली महोत्सव एवं 85वें वार्षिक महोत्सव में आज भाग लिया। श्री धनखड़ सुबह हेलीकॉप्टर से मानपुर हवाई पट्टी पहुंचे और वहां से ब्रह्माकुमारीज संस्था पहुंचकर कार्यक्रम में शरीक हुए। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज के 85वें वार्षिकोत्सव को संबोधित किया। उपराष्ट्रपति नाथद्वारा भी जायेंगे और वहां श्रीनाथजी मंदिर एवं शिव प्रतिमा के दर्शन करेंगे।