तेजस ख़बर

वाट्सएप का सर्वर क्रैश, देर तक मैसेज रही बाधित,

वाट्सएप का सर्वर क्रैश, देर तक मैसेज रही बाधित,

वाट्सएप का सर्वर क्रैश, देर तक मैसेज रही बाधित,

वाशिंगटन। भारत समेत कई देशों में मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप (WhatsApp) अचानक डाउन हो गया। इस कारण यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इस सोशल साइट को करोड़ो की संख्या में लोग इस्तेमाल करते है। दीपावली के अगले दिन यूजर्स मैसेज का आदान-प्रदान नहीं कर  पा रहे है। वाट्सऐप का उपयोग पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ दोनों जगह किया जाता है। हालांकि यूजर्स इस हालात में टेलीग्राम जैसे मेसेजिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते है।

यह भी देखें: ताइवान समस्या समाधान के लिए चीन समग्र नीति लागू करेगा: शी

इस घटनाक्रम के बीच मेटा (वाट्सऐप की पैरेंट कंपनी) का बयान भी सामने आया है; उन्होंने कहा कि सभी के वाट्सऐप को दोबारा बहाल करने के लिए काम कर रहे है। दरअसल इसका खासा प्रभाव ऑफिशियल कार्य पर पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ वाट्सऐप डाउन को लेकर यूजर्स ने मीम बनाने भी शुरू कर दिए है। कुछ यूजर्स ने इसे सूर्यग्रहण से जोड़कर मीम बना रहे है, वहीं कुछ मार्क ज़ुकेरबर्ग पर भी मीम बना रहे है।

Exit mobile version