Site icon Tejas khabar

धामी ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

धामी ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

धामी ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी और साथ ही राज्य में चल रही विकास योजनाओं से उन्हें अवगत कराया। धामी ने मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में उनकी ताजपोशी से देश तरक्की की ऊंची छलांग लगाएगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मोदी को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक देवता महासू मंदिर की प्रतिकृति भी भेंट की।

यह भी देखें : स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का मानक होगा महाकुंभ 2025: योगी

मुख्यमंत्री इस दौरान राज्य में चल रही विकास योजनाओं के साथ ही प्रधानमंत्री को राज्य के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को लेकर व्यापक जानकारी दी और कहा कि राज्य की विद्युत ऊर्जा आवश्यकताओं के लिए उत्तराखण्ड को खुले बाजार से हर वर्ष लगभग 1000 करोड़ की ऊर्जा क्रय करनी पड़ती है जिससे राज्य के वित्तीय संसाधनों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि अलकनंदा, भगीरथी तथा सहायक नदियों में प्रस्तावित 24 जल विद्युत परियोजनाओं के बारे में उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर गठित विशेषज्ञ समिति-2 की अन्तिम रिपोर्ट पर जल शक्ति मंत्रालय तथा विद्युत मंत्रालय के साथ पुनर्समीक्षा करने का अनुरोध किया।

यह भी देखें : रामलला के दरबार में शीश नवाने पहुंची हरियाणा सरकार

धामी ने यह भी अनुरोध किया कि उत्तराखण्ड राज्य की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए राज्य में भारत सरकार तथा उनकी एजेंसियों को सड़क निर्माण परियोजना को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने में कठिनाई हाे रही है। इसकी वजह से सड़क तथा अन्य संरचनाओं के निर्माण में वन संरक्षण एवं सवंर्धन अधिनियम, 2023 के भूमि की अनुपलब्धता के कारण अनुमोदन प्राप्त करने में विलम्ब हो रहा है। उन्होंने इन सभी कर्यों के प्रयोजन के लिये गतिमान वन भूमि हस्तान्तरण प्रस्तावों पर सम्बन्धित मंत्रालय को अनुमोदन प्रदान करने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध प्रधानमंत्री श्री मोदी से मुख्यमंत्री ने किया है।

यह भी देखें : ललितपुर में महिला ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में किया आत्मदाह का प्रयास

मुख्यमंत्री ने श्री मोदी से राज्य में निवेश प्रोत्साहन के लिये मल्टी मॉडल लाजस्टिक पार्क तथा औद्योगिक विकास के लिए भेल हरिद्वार से राज्य को भूमि हस्तान्तरण का अनुरोध किया। केंद्र तथा राज्य सरकार 1002 एकड़ भूमि पर एकीकृत विनिर्माण कलस्टर, खुरपिया का निर्माण 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी से कर रही है। राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी भूमि का मूल्य 410 करोड़ रुपए है तथा सभी एनओसी प्राप्त है।

Exit mobile version