- रुरुगंज में चल रहा भव्य गणेश महोत्सव
- कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
औरैया जिले के कस्बा रुरूगंज में गणपति उत्सव कमेटी की तरफ से पोरवाल मोहल्ले में चल रहे श्री गणपति उत्सव के दौरान आठवें दिन बुधवार रात विभिन्न देवी देवताओं के जीवन पर आधारित सुंदर झांकियां सजाई गई। संस्था की तरफ से मनाए जा रहे 8वें उत्सव का आगाज श्री गणेश वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत वहां मौजूद सभी सदस्यों ने
श्री गणेश जी की महिमा का गुणगान किया। ग्राम प्रधान अलका गुप्ता ने आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बृन्दावन से आये ने आकाश शर्मा ने ‘तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश’ सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। इस अवसर पर सर्वप्रथम
यह भी देखें: दिन दहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने महिला से नकदी और जेवरात लूटे
श्री गणेश , राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती व खाटू श्याम की झांकिया निकाली गई, बृन्दावन से आए कलाकारो द्वारा मौजूद श्रद्धालुओ के फूलों की होली भी खेली गई। आयुष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सैकड़ो लोग शामिल हुए। उन्होंने संस्था की तरफ से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। पंडित श्याम बिहारी दुबे द्वारा श्री गौरी गणपति पूजन करवाया गया। गुरुबार को कमेटी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
वहीं सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर यशु गुप्ता, गौरव पोरवाल, श्याम बाबू दीक्षित मैनेजर, आशु बाथम,शिवबू पंडित,शिवम, भोलू, कपिल, नन्दू, अमित, ओमजी, विकास पोरवाल, चौधरी सोनी, ग्राम प्रधान अलका गुप्ता मौजूद रहे।