तेजस ख़बर

दिन दहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने महिला से नकदी और जेवरात लूटे

दिन दहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने महिला से नकदी और जेवरात लूटे

दिन दहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने महिला से नकदी और जेवरात लूटे

फफूंद । बुधवार की दोपहर एक बृद्ध महिला अपने गाँव की बैंक से रुपये निकाल कर अपने मायके भाई के पास जा रही थी । उसकी जेठ का लड़का उसके साथ था तभी रास्ते मे दो बाइकों पर सवार चार लुटेरों ने उन्हें रोक कर एक गाँव का रास्ता पूंछा तथा कुछ दूर ले जाकर महिला से रुपये और जेवर लूट कर भाग गए।लूट की सूचना के लगभग एक घण्टे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में जुट गई ।
थाना क्षेत्र के गाँव भैंसोल निवासी बिट्टन श्री पत्नी अरविंद आयु लगभग 55 वर्ष ने गाँव स्थित भैंसोल से बुधवार को उन्नीस हजार रुपये निकाले और एक हजार रुपये उसके पास थे । दोपहर लगभग ढाई बजे वह अपने जेठ के लड़के 21 वर्षीय शिवपाल सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह को साथ लेकर अपने मायके भाई के पास थाना ठठिया के मदनापुर जाने के लिए घर से साइकिल से चली,जेठ का लड़का साइकिल से अपनी चाची को गाँव सलूपुर तक बस पर बिठाने के लिए आ रहा था।भैंसोल से चलकर वह दोनों गाँव सलूपुर के नजदीक पहुंचे ही थे तभी सलूपुर की ओर से दो बाइकों पर सवार जिसमें एक काले रंग की पल्सर औऱ एक डिस्कवर थी चार लुटेरे आये और पता पूछने के बहाने उन्हें रोककर थोड़ी दूर ले गए

यह भी देखें: धनराशि होने के बाद भी निर्माण कार्यों के न कराए जाने पर जिलाधिकारी ने दिखाई नाराजगी

और लूट पाट कर बाले पायल और बीस हजार रुपये लेकर भाग गए । बृद्ध महिला बिट्टन श्री और उसके जेठ के लड़के ने बताया कि दो लुटेरे हेलमेट लगाए थे तथा दो लुटेरे अपने चेहरो पर रुमाल बांधे हुए थे । हम दोनों को रोककर गाँव सिन्दीरामपुर का पता पूंछते हुए हम दोनों को थोड़ी दूर भैंसोल की ओर ले गए रोड़ की मोड़ आते ही लुटेरों ने लूटपाट शुरू कर दी।बृद्ध महिला से बीस हजार रुपये,कान के बाले तथा पायल लूटकर भैंसोल गाँव की तरफ भाग गए। लूट की घटना होने के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई दिन दहाड़े हुई लूट से क्षेत्र में भय वयाप्त हो गया । पुलिस की कार्यशैली पर ग्रामीण सवालिया निशान लगा रहे थे लूट की सूचना के एक घण्टे बाद पुलिस पहुंची और लुटेरों की तलाश में जुट गई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जायेगा ।

यह भी देखें: सीआईएसफ भर्ती दौड़ में आए अभ्यर्थियों से मिली दवाइयां

Exit mobile version