Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया विकास को पाताल से भी खोज निकाला जाएगा, इनाम की राशि ढाई लाख हुई

विकास को पाताल से भी खोज निकाला जाएगा, इनाम की राशि ढाई लाख हुई

by
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर ढाई लाख हुआ इनाम
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर ढाई लाख हुआ इनाम
  • डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान
  • दर्जनों टीमें लगी हुई हैं अपराधी विकास की तलाश में
  • लापरवाही में दो दरोगा वह एक आरक्षी और सस्पेंड

कानपुर। कानपुर के बिकरू गांव में गुरुवार रात डीएसपी व एक थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार अपराधी विकास दुबे को लेकर सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान आया। डिप्टी सीएम ने कहा कि विकास पाताल में भी होगा तो उसे खोज निकाला जाएगा। वह अब तक क्यों बचा है, किसके कारण बचा है, इसकी भी जांच की जा रही है सब पर कार्यवाही होगी।

यह भी देखें… प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया

बतादें कि लगातार पुलिस की दर्जनों टीमें फरार विकास की तलाश में लगी हुई हैं। पर शातिर विकास अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। इस बीच विकास पर कानपुर पुलिस प्रशासन की संस्तुति पर डीजीपी ने इनाम की राशि एक लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दी। जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों टोल प्लाजा आदि पर गैंगस्टर विकास के पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

यह भी देखें… आप सिपाही राहुल के गांव में बनवाएगी शहीद स्मारक द्वार

दो दरोगा से तीन पुलिसकर्मी और सस्पेंड

उधर मामले में लापरवाही पर चौबेपुर थाने में तैनात दो उपनिरीक्षकों कुंवर पाल व कृष्ण कुमार शर्मा तथा एक आरक्षी राजीव को एसएसपी कानपुर ने सस्पेंड कर दिया। इस मामले में एक एसएचओ विनय तिवारी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

यह भी देखें… नक्सलियों की तरह हमला करना चाहता था विकास का गैंग

विकास से कनेक्शन न मिलने पर अनुपम दुबे को छोड़ा गया

उधर सीतापुर के मिश्रिख में दो लग्जरी कारों से एक दर्जन साथियों के साथ सफर कर रहे डॉ अनुपम दुबे को 10 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया विकास दुबे का करीबी होने के शक में अनुपम दुबे से 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी कॉल डिटेल में भी विकास दुबे से कनेक्शन का कोई सबूत नहीं मिला जो असली मिले थे वह लाइसेंसी थे। करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

यह भी देखें… इटावा में 10 और कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 16 संक्रमितों की मौत

2017 का एसटीएफ से पूछताछ का वीडियो सामने आया

इस बीच सोमवार को विकास दुबे का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह कह रहा है कि वह किसी भी हत्याकांड में शामिल नहीं रहा है राजनीतिक कारणों से उसे फंसाया जाता रहा है। यह वीडियो 2017 में गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ द्वारा उससे की गई पूछताछ से जुड़ा बताया जा रहा है। इस वीडियो में उसने कानपुर के कई नेताओं के नाम भी लिए थे।

यह भी देखें… इटावा में बेवा भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी फरार

You may also like

Leave a Comment