Tejas khabar

औरैया दौरे पर आये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,,

औरैया दौरे पर आये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,,

औरैया दौरे पर आये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,,

औरैया। पंचायत चुनाव नजदीक आते ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के तूफानी दौरे शुरू हो गए है। चुनाव में भाजपा के वोटों को मजबूती देने के लिए आज उपमुख्यमंत्री का औरैया दौरा हुआ। औरैया भ्रमण के दौरान सबसे पहले तुर्कीपुर स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और बैठक कर आगामी नगर पंचायत चुनाव पर चर्चा की। भाजपा कार्यालय में बैठक के बाद उन्होंने तुर्कीपुर गांव में एक जनसभा को सम्बोधित किया और गांव में कराए गए विकाश कार्यो की समीक्षा की।

यह भी देखें : यूटा जिलाध्यक्ष की अवमानना याचिका पर न्यायालय ने बीएसए को किया नोटिस जारी

जनसभा को संबोधित करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने ककोर मुख्यालय में स्थित सभागार में डीएम, एसपी के साथ बैठक कर जिले में कराए गए विकास कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कमल किशोर, इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया और सदर विधायक गुड़िया कठेरिया के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा मौजूद रहे।

औरैया दौरे पर आये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,,

सभागार में समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने प्रेसवार्ता की और उन्होंने बताया कि जिले में अधूरे पड़े विकास कार्यो को जल्द पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दे दिए है और जो कार्य शासन से अधूरे पड़े हैं उनको भी जल्द पूरा किया जाएगा जिसमें ड्रामा सेंटर पर चर्चा की, साथ ही उन्होंने आवारा पशुओं के लिए अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए बताया कि आवारा पशुओं को गौ आश्रय स्थल में बंद किया जाए, जानवरों की अधिक संख्या को देखते हुए ज़िले के अधिकारियों से नए गौ आश्रय स्थल खोलने के लिए निर्देशित किया जिससें किसान की फसलों को बर्बाद होने से बचाया जाए।

यह भी देखें : नोडल अधिकारी ने डेंगू मरीजों का जाना हाल

उन्होंने बताया कि महिला संबंधी अपराध ,पोस्को एक्ट,एससी/एसटी, गैंगस्टर अधिनियम,मिशन शक्ति और सड़क सुरक्षा के क़ानूनों पर सरकार सख्ती से काम कर रही है जिससें पीड़ित को न्याय मिल सके।उन्होंने बैठक के दौरान विकास कार्यक्रम, स्वास्थ्य की योजनाओं और बाढ़ प्रबंधन की योजनाओं पर ज़िले के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं का सही किर्यान्वन करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version