Tejas khabar

नोडल अधिकारी ने डेंगू मरीजों का जाना हाल

नोडल अधिकारी ने डेंगू मरीजों का जाना हाल

नोडल अधिकारी ने डेंगू मरीजों का जाना हाल

औरैया । जनपद के 100 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ प्रहलाद सिंह ने चिकित्सालय में बने डेंगू वार्ड सहित चिकित्सालय में संचालित एनसीडी क्लिनिक , जिरयाटिक वार्ड और जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज , कानपूर के डॉ एके आर्या , डॉ सीमा निगम , डॉ सीमा सिंह और डॉ देवेंद्र द्वारा चिकित्सालय में संचालित एसएनसीयू , केएमसी और लेबर रूम का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी ने रोज टेस्ट कराने वाले और अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों के बारे में अपडेट जानकारी रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा डेंगू एवं साफ-सफाई से सम्बंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों पर की जा रही कार्रवाईयों के बारे में अवगत कराया गया ।

यह भी देखें: छात्र संगठन के उददेश्यों को पूरे जनपद में जन जन तक पहुचायेंगे

गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज , कानपूर की टीम ने लेबर रूम , केएमसी रूम सहित एसएनसीयू में दी जा रही विभिन्न सेवाओ का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मियों की मौके पर बुलाकर बारी बारी उनके कार्यों पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने चिकित्सालय में दी जा रही सेवाओं के गुणवत्ता संवर्धन के लिए किये जा रहे कार्यों की गहन पड़ताल की। इस दौरान चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुलदीप कुमार यादव , उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज दीक्षित, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अस्मिता , बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विनय शेखर श्रीवास्तव और रंजीत सिंह कुशवाहा मौजूद रहे।

Exit mobile version