Tejas khabar

औरैया में बोर्ड परीक्षा कराने को 4 जोनल, 11 सेक्टर तथा 86 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की तैनाती

औरैया में बोर्ड परीक्षा कराने को 4 जोनल, 11 सेक्टर तथा 86 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की तैनाती

औरैया।जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराएं।औरैया में बोर्ड परीक्षा कराने के लिए 4 जोनल, 11 सेक्टर तथा 86 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।

यह भी देखें : सामने आईं नये बनने वाले सोमनाथ स्टेशन की शानदार तस्वीरें, लोग कर रहे तरह तरह के कमेंट

जिलाधिकारी ने शहर के तिलक महाविद्यालय सभागार में आयोजित आगामी माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में तैनात जोनल, सेक्टर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ केंद्र प्रभारियों व प्रधानाचार्यों की बैठक में कहा कि आपको जो जिम्मेदारी दी गई है उसमें आपके कौशल की तो परीक्षा होती ही है साथ ही छात्र-छात्राओं के भविष्य को भी देखते हुए जिम्मेदारी निर्धारित की जाती है इसलिए आप सभी यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा नकलविहीन, सुचिता पूर्ण एवं शांत माहौल में संपन्न कराएं।

इसमें किसी भी स्तर पर किसी के द्वारा बरती गई शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर कोई समस्या दृष्टिगत हो रही है तो तत्काल अवगत करायें, जिससे उसको समय रहते निस्तारित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिसकी ड्यूटी जिस कार्य के लिए लगाई गई है उसके संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा आदि के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं निर्धारित कर दी गयी हैं और आवश्यकतानुसार और भी व्यवस्थाएं बढ़ा दी जाएंगी।

उन्होंने समस्त केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा केंद्र पर ड्यूटी हेतु लगाए गए कार्मिकों को परिचय पत्र जारी करते हुए निर्देशित करें कि वह अपना परिचय पत्र इस प्रकार प्रदर्शित करें (गले में डालें/ सामने पाकेट पर लगाएं) जिससे उन्हें शीघ्र पहचाना जा सके। जिलाधिकारी ने ड्यूटी में तैनात किए गए जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि परीक्षा को नकलविहीन करने के लिए निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा केंद्रों का दोनों पालियों में सघन निरीक्षण करते रहें और निरीक्षण की सूचना पाली वार उपलब्ध कराये।

यह भी देखें : देवकली महोत्सव में बही काव्य की रसधार

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, सुचिता एवं पवित्रता बनाए रखने के लिए 4 जोनल, 11 सेक्टर तथा 86 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है, जिनके द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी दशा में नकल न हो। उन्होंने बताया कि समस्त केंद्र प्रभारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है कि वह केंद्र पर छात्र-छात्राओं के लिए सभी आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें, जिससे किसी प्रकार अव्यवस्था उत्पन्न न हो और वह परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में पूर्ण कर सकें।

उन्होंने केंद्र प्रभारियों से समय रहते सीसीटीवी कैमरा आदि भी दुरस्त करने को कहा, जिससे आवश्यकता पढ़ने पर उसकी रिकॉर्डिंग आदि को देखा जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस प्रदीप कुमार सहित परीक्षा केंद्रों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version