Tejas khabar

सामने आईं नये बनने वाले सोमनाथ स्टेशन की शानदार तस्वीरें, लोग कर रहे तरह तरह के कमेंट

सामने आईं नये बनने वाले सोमनाथ स्टेशन की शानदार तस्वीरें, लोग कर रहे तरह तरह के कमेंट

गुजरात । गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ में बनने वाले अत्याधुनिक दिखने वाले प्रस्तावित रेलवे स्टेशन की डिजाइन सामने आई है। इस प्रस्तावित स्टेशन को विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के ऊपरी हिस्से को शामिल करते हुए डिजाइन किया गया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर हैंडल से इस स्टेशन की प्रस्तावित डिजाइन को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है हालांकि उन्होंने स्टेशन का नाम साफ नहीं किया है और लोगों से स्टेशन के नाम का अंदाज लगाने को कहा है ।

यह भी देखें : देवकली महोत्सव में बही काव्य की रसधार

साथ ही उन्होंने यह भी हिंट दिया है कि इस स्टेशन की डिजाइन उस शहर में प्रसिद्ध मंदिर से प्रभावित है। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के तरह तरह के कमेंट सामने आ रहे हैं। कई यूजर्स ने जहां प्रस्तावित स्टेशन को सोमनाथ शहर से जोड़ा है।एक यूजर्स ने सवाल किया है कि इसका निर्माण कब होगा। वहीं कई यूजर्स ने ट्रेनों में जगह न मिलने की समस्या उठाई है।एक यूजर्स ने यह भी लिखा है कि कभी सब्जी मंडी दिल्ली स्टेशन की भी फोटो शेयर कीजिए ताकि लोगों को रेल का दूसरा रूप भी पता लग जाए ।

 

यह भी देखें : 30 मीटर ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया,250 करोड़ की योजनाओ का भी हुआ लोकार्पण

जहां चारों तरफ कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि राजस्थान के दौसा जिला में गंगापुर सिटी रेल लाइन का काम लगभग 1996 से चल रहा है, तब मैं चलना सीख रहा था और आज वर्ष 2023 में मेरे बच्चे चलने लग गए, पर रेल अभी तक नहीं चली।इस 97 किलोमीटर के सफर को 25 वर्ष से ऊपर समय तो हो चुका है, अब ट्रेन कब आएगी यह देखते हैं।


एक यूजर ने सवाल उठाया है कि आप रेल मंत्रालय चला रहे हैं या कंपनी। नौकरी खत्म, बेड की सुविधा खत्म, सीनियर सिटीजन की सुविधाएं खत्म जबकि खुद सीनियर सिटीजन हैं। खुद के लिए आलीशान सुविधा और जनता के लिए महंगी टिकट। आप काहे आ गए इधर, कंपनी ही खोले लेते खुद की।

Exit mobile version