Home » नहीं थम रहा मैनपुरी में डेंगू का कहर, करीमगंज में हो चुकी अबतक 9 मौतें

नहीं थम रहा मैनपुरी में डेंगू का कहर, करीमगंज में हो चुकी अबतक 9 मौतें

by

मैनपुरी: जनपद में 10 किलोमीटर दूरी पर बसा गांव करीमगंज वही इस गांव में डेंगू पैर पसार चुका है और मौजूदा वक्त में एक पखवाड़े के दौरान 9 लोगों की मौत हो गई है साथ ही 200 से अधिक लोग इस डेंगू बुखार से पीड़ित है हालांकि प्रशासन ने अपनी ताकत झोंक दी है। जिसके मद्देनजर लगातार लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। फॉगिंग की जा रही है आज जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित पूरा अमला इस गांव में पहुंचा और ग्रामीणों की समस्या को सुना हालांकि इस दौरान ग्रामीणों का काफी हद तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर आक्रोश भी दिखा लेकिन मौके को भांपते हुए जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया और समस्या का निदान करने की बात कही।

यह भी देखें…संविदा और निजीकरण के खिलाफ युवाओं ने भरी हुंकार

मामला मैनपुरी जनपद के मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर बसे करीमगंज का है यहां पर लगातार 15 दिन से डेंगू के बुखार से लोग पीड़ित हैं हालांकि समय-समय पर कई बार स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की जिसके चलते मलेरिया डेंगू और कोरोना के भी मरीज यहां पर मिले सबसे बड़ी बात जो कि तकलीफ देने वाली है कि स्वास्थ्य विभाग की सुविधाएं हैं वह पर्याप्त नहीं है जिसका ताजा उदाहरण लगातार एक सप्ताह से देखने को मिला जहां पर ग्रामीणों को इलाज के लिए प्राइवेट पैथोलॉजी का सहारा लेना पड़ रहा है हालांकि स्वास्थ्य विभाग का मानना है जो प्राइवेट पैथोलॉजी ने जो जांचे दी हैं वह ठीक नहीं है स्वास्थ्य विभाग जांच करवा रहा हैं हालांकि एक पखवाड़े के दौरान यहां पर 9 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

यह भी देखें…सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय परिसर में रोपे गए पीपल के 51 पौधे…

करीमगंज का प्राथमिक विद्यालय उसको अस्थाई स्वास्थ्य विभाग ने कैंप में परिवर्तित कर दिया गया है। कई डाक्टरों की टीमें लगी हुई हैं पूरे गांव में फॉगिंग की व्यवस्था की जा रही है। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है लगातार जो आक्रोश था वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक पांडे पर था। वही आज जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया उनका यह कहना है कि संक्रमण है तेजी से फैला है लेकिन जल्द ही काबू कर लिया जाएगा

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News