औरैया | कस्बा अयाना में आयोजित जन चौपाल में पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने ग्रामीणों संग बीहड़ी क्षेत्र के बंद हुई रोडवेज सेवा को पुन: संचालित किए जाने की मांग की।बसों का संचालन बंद होने से बीहड़ी क्षेत्र के 50 गांव सुविधा से वंछित हैं। इसपर सांसद ने ग्रामीणों को दीपावली तक कस्बे से रोडवेज बसों का संचालन करवाने का वादा किया है। वहीं अन्ना मवेशियों की समस्या पर बीडीओ औरैया को 15 दिन के अंदर मवेशी पकड़वाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी देखें : कोल्हू चले, फि़जा में घुलने लगी शक्कर गुड़ की महक
इसके साथ ही क्षेत्र के बंद पड़े नलकूपों को दुरुस्त करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सांसद ने ग्रामीणों से कहा कि सांसद, विधायक को तो सम्मान निधि मिलती थी लेकिन अन्नदाता के लिए किसी भी निधि का प्रावधान नहीं था। इसलिए भाजपा सरकार ने किसानों के हित के लिए छह हजार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में देना शुरू किया। जिससे किसी किसान को फसल बुआई के लिए कर्जा न लेना पड़े। इस दौरान एएसपी दिगंबर कुशवाहा, एसडीएम अखिलेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडेय, मुकेश दीक्षित, मंडल अध्यक्ष अरविंद सेंगर, चंदन चौहान, प्रभाकर आदि मौजूद रहे।