कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर सौंपी चिट्ठी
औरैया। कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने जिले से गुजरने वाले बिलराया पनवाड़ी राजमार्ग संख्या 21 को फोरलेन में बदले जाने को लेकर डिप्टी सीएम से भेंट की व उन्हें एक पत्र सौंपा। डिप्टी सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने बताया कि बिलरायां पनवाड़ी राजमार्ग संख्या 21 एक बहुत ही महत्वपूर्ण राजमार्ग है ,जो प्रदेश के कई महत्वपूर्ण जनपदों कन्नौज औरैया जालौन एवं हमीरपुर को जोड़ता है।
औरैया में 53 किलोमीटर है बीपी राजमार्ग
जनपद में इस मार्ग की कुल लंबाई 53 किलोमीटर है इस मार्ग के अन्य जनपदों में पड़ने वाले भाग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण फोरलेन का कार्य संपन्न हो चुका है। जनपद औरैया में यह मार्ग अभी भी टूलेन का ही है ।झांसी व जालौन जनपदों से आने वाले वाहन इसी मार्ग से होकर कानपुर इटावा फर्रुखाबाद व कन्नौज की ओर जाते हैं ।मार्ग के टूलेन व यातायात के अत्यधिक दबाव के कारण यातायात में लोगों को असुविधा होती है, आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
यह भी देखें… उपचार के लिए अब नहीं होगा भटकना, मिलेगी राहत
स्टेट हाईवे पर कई महत्वपूर्ण उपक्रम
उन्होंने यह भी बताया कि इस मार्ग पर जनपद औरैया के महत्वपूर्ण संस्थान जैसे जनपद मुख्यालय ,100 सैया जिला अस्पताल, निर्माणाधीन शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं भारत सरकार के महत्वपूर्ण उपक्रम व अन्य विभिन्न औद्योगिक स्थल एवं महत्वपूर्ण संस्थान गेल इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी स्थित है। बताया कि जनपद औरैया की सीमांतर्गत यह मार्ग जनपद कन्नौज की सीमा से प्रारंभ होकर दिबियापुर औरैया शहर होते हुए जनपद जालौन की सीमा को जोड़ता है।
जनपद औरैया सीमांतर्गत इस मार्ग के फोरलेन हो जाने के पश्चात यह संपूर्ण राजमार्ग फोरलेन में तब्दील हो जाएगा जिससे आवागमन में लोगों को सुविधा होगी व मार्ग दुर्घटनाएं कम होगी औरैया शहर के अंतर्गत मार्ग के चौड़ीकरण हेतु पर्याप्त भूमि उपलब्ध है।
यह भी देखें… 2 महीने 21 दिन बाद कम्युनिटी किचन का बंद
दिबियापुर में बाईपास का सुझाव
दिबियापुर कस्बे में मार्ग का बाईपास का कंचौसी मोड़ से मेडिकल कॉलेज होते हुए आगे असेनी में जुड़ जाएगा। इस बाईपास की लंबाई लगभग 6 किलोमीटर होगी उन्होंने डिप्टी सीएम /लोक निर्माण मंत्री से उक्त राजमार्ग को फोरलेन कराए जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। उनके साथ निजी पीआरओ प्रमोद राजपूत मौजूद रहे ।
यह भी देखें… उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन-भरथना नगर में वाईपास की उठी मांग
मालूम हो कि कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत के औरेया जनपद में आधुनिक रोडवेज अड्डा ,मेडिकल कालेज ,ककोर में न्यायायलय भवन सहित कई कार्यो को शासन स्तर से मंजूरी व बजट दिलाने का कार्य किया है वहीं निर्माण कार्य जल्द शुरू होंगे राजस्व अधिकारियो द्वारा भूमि की नाप जोख की जा रही है ।