Home » स्वतंत्रता सेनानी परिवार को राष्ट्रीय परिवार घोषित करने की मांग उठी

स्वतंत्रता सेनानी परिवार को राष्ट्रीय परिवार घोषित करने की मांग उठी

by
स्वतंत्रता सेनानी परिवार को राष्ट्रीय परिवार घोषित करने की मांग उठी

स्वतंत्रता सेनानी परिवार को राष्ट्रीय परिवार घोषित करने की मांग उठी

  • सरकार कर रही है स्वतंत्रता सेनानियों की परिजनों की उपेक्षा

इटावा। देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों की देश एवं प्रदेश की सरकार लगातार उपेक्षा कर रही है। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव एवं कानपुर मण्डल प्रभारी आकाशदीप जैन ने कहा स्वतंत्रता सेनानी परिवार को ‘राष्ट्रीय परिवार’ घोषित किया जाये। उन्होंने कहा 1973 के बाद जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का निधन हुआ है उनकी आश्रित पत्नियों को गुजारा भत्ता एवं पेंशन भत्ता सरकार द्रारा दिया जा रहा है जिसमे अधिकांश सेनानी पत्नियों की पेंशन किसी न किसी कारण से बन्द हो गई है सरकार उसकी जांच कराके पुनः शुरू करे।

यह भी देखें : कोचिंग की भीड़ को बंदोबस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन

सरकार द्रारा दिवंगत सेनानियों के परिजनों को कोई सुविधा न देने से वे उपेक्षित हैं जबकि सरकार लोकतंत्र सेनानियों को पेंशन आदि देकर उनका सम्मान कर रही है। उन्होंने कहा आजादी के बाद से बड़ी संख्या में कई सेनानियों की विधवाएं हैं जिन्हें सरकार ने गुजारा भत्ता देना भी जरूरी नहीं समझा है। मॉग करते हुये कहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण परिषद से सेनानी परिजनों को परिचय पत्र दिलाकर रेल और बस यात्रा की निशुल्क सुविधाये दी जाये।

यह भी देखें : सपा नेता की पीट पीटकर हत्या, गाँव में पुलिस तैनात

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मृत्यु के उपरान्त पात्र आश्रितों को उत्तरोत्तर क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पारिवारिक पेंशन अनुमन्य की जाए। सेनानी परिवारों की सरकारों द्वारा की जा रही उपेक्षा से आश्रित परिवारों में आक्रोश व्याप्त है जल्द ही अपनी मांगों को सरकार से मनवाने के लिये रणनीति तैयार कर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जायेगा।

यह भी देखें : सर्वब्राह्मण समाज महासभा द्वारा उपनयन संस्कार का होगा आयोजन

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News