नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा.। किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बहुत जल्दी रन आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। उसके बाद मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी ने दिल्ली को बांधकर रखा। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल 110 रन ही बना पाएगी। लेकिन मार्कस स्टोइनिस की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 20 ओवर में 158 रनों का लक्ष्य रखा।
बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की हालात शुरुआत में बेहद खस्ता रही। किंग इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल का विकेट सस्ते में चला गया। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि किंग्स इलेवन पंजाब यह मैच अपने हाथ से गंवा देगी लेकिन सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की धमाकेदार पारी की बदौलत किंग इलेवन पंजाब यह मैच टाई करने में कामयाब रहा। आईपीएल 220 के दूसरे मैच में ही किंग इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल के बीच यह मुकाबला टाई हो गया। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 60 गेंदों पर 89 रन की शानदार पारी खेली।
यह भी देखें…इटावा में पीएम,सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला दरोगा गिरफ्तार
सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बैटिंग की जहाँ में किंग्स इलेवन पंजाब महज 2 रन ही बना पाई। कगिसो रबाडा की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली कैपीटल ने किंग इलेवन पंजाब को महज 2 रनों पर समेट दिया। पहले 3 फिल्म पंजाब के कप्तान केएल राहुल उसके बाद पूरन भी आउट हो गए। कगिसो रबाडा की जितनी तारीफ की जाए कम है। रबाडा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल ने यह मैच सुपर ओवर में जीत लिया।
यह भी देखें…बिकरू कांड की चार्जशीट तैयार, विकास दुबे समेत 42 लोगों के नाम शामिल
दिल्ली कैपिटल और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया यह मुकाबले बेहद रोमांचक रहा। दिल्ली कैप्टन ने भले ही इस मैच को जीत लिया हो लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के पारी को कोई भुला नहीं सकता है। मयंक अग्रवाल ने मात्र 60 गेंदों पर 89 रन की धमाकेदार पारी खेलकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया। और अंत में दिल्ली कैपिटल ने इस मैच को अपने नाम कर लिया।