Home » शहीद स्मारक न हटाने पर शहीद की पत्नी पर जानलेवा हमला

शहीद स्मारक न हटाने पर शहीद की पत्नी पर जानलेवा हमला

by
शहीद स्मारक न हटाने पर शहीद की पत्नी पर जानलेवा हमला

शहीद स्मारक न हटाने पर शहीद की पत्नी पर जानलेवा हमला

  • मारपीट में पीडि़ता समेत तीन घायल

अयाना। शहीद स्मारक न हटाने से नाराज परिवार के सदस्यों ने घर में घुसकर शहीद फौजी की पत्नी व भाई के साथ मारपीट कर दी। घर में सामान तोडफ़ोड़ के साथ आरोपियों ने पीडि़ता के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए फायर झोंक दिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों की तलाश शुरु की। अयाना थाना क्षेत्र के तिवर लालपुर निवासी स्नेहलता ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसके पति विनोद कुमार सेना में थे। उनके शहीद होने के बाद उसने अपने खेत में शहीद स्मारक बनवाया था। परिवार के अरवेश कुमार स्मारक के चबूतरे की जमीन को अपना बता कर हटाने की कहते थे। गुरुवार शाम को वह पति की स्मारक पर गई थी। तभी आरोपी अरवेश कुमार भी वहां पहुंच गया और गाली गलौज की।

यह भी देखें : औरैया में बकरा चोरी करने वाले गिरोह के 5 अभियुक्त गिरफ्तार

शुक्रवार सुबह वह अपने घर में काम कर रही थी तभी आरोपी अरवेश कुमार अपने बेटे कुनाल व अमन दीक्षित के साथ घर में घुस आया। आरोपी घर में तोडफ़ोड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट होती देख बचाने आए देवर रामअवतार, देवरानी ऊषा के साथ भी मारपीट करने लगे। चीखपुकार सुन आए पड़ोसियों को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भागने लगे। तभी अरवेश कुमार ने जानलेवा हमला करते हुए उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी अयाना में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने स्नेहलता की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी देखें : ग्राम प्रधान की कमान संभाले पुत्र कर रहा मनमानी ,जमकर कर रहा कमाई , ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से शिकायत

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News