Home » रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव,नहीं हो सकी पहचान

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव,नहीं हो सकी पहचान

by
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव,नहीं हो सकी पहचान

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव,नहीं हो सकी पहचान

  • लोग बोले, ट्रेन से गिरकर हुई मौत

औरैया। कंचौसी रेलवे ट्रैक के समीप शुक्रवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह किसी ट्रेन से गिरा है। पुलिस पहचान कराने की कोशिश कर रही है। जेब से महज बीड़ी का बंडल मिला है। जिससे लग रहा है कि ट्रेन के गेट पर वह बीड़ी पीने के दौरान गिर गया है। दिल्ली हावड़ा रूट पर कंचौसी रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूर पश्चिम की ओर ढिकियापुर गांव के पास शव पड़ा था। रेलवे ट्रैक के पास होने से लोगों का मानना है कि वह रेल से गिरा है। जब जाकर उसकी मौत हुई है।

यह भी देखें: ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का एरवाकटरा में किया गया आयोजन

इटावा से कानपुर की ओर जा रही मेमो ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रैक के पास शव पड़ा देखा। इसकी सूचना स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार को दी।  मौके पर पहुंची कंचौसी चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। युवक सफेद शर्ट एवं काला पैंट पहने था। चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने बताया कि युवक की उम्र 30 साल के करीब है। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए शव को मोर्चरी में रखा जाएगा। युवक के शरीर पर लगे जख्मों से अनुमान लगया जा रहा है कि वह किसी चलती ट्रेन से गिरा हुआ है। गुरुवार की देर रात वह किसी ट्रेन से गिरा होगा। शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी देखें: हर घर नल से जल के तहत रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी व भाजपा जिलाध्यक्ष ने की रवाना

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News