Home » फफूंद स्टेशन के निकट रेल ट्रेक पर मिले युवक युवती के शव, सुसाइड किए जाने की आशंका

फफूंद स्टेशन के निकट रेल ट्रेक पर मिले युवक युवती के शव, सुसाइड किए जाने की आशंका

by
फफूंद स्टेशन के निकट रेल ट्रेक पर मिले युवक युवती के शव, सुसाइड किए जाने की आशंका
  • पश्चिमी आउटर का मामला, शवों की शिनाख्त नहीं
  • रात करीब 1:00 बजे युवक-युवती के शव मिलने से मचा हड़कंप

औरैया। जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन के निकट पश्चिमी आउटर सिग्नल पर रेलवे ट्रैक पर बीती रात करीब एक बजे एक 22 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती के शव क्षत-विक्षत हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी देखें : औरैया में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भीषण आग, दस्तावेज खाक

फफूंद स्टेशन के पश्चिमी होटल के पॉल नंबर 1100/31-33 के पास करीब 22 वर्षीय युवक का शव मिला।वह सफेद बनियान ,कत्थई कलर का अंडर वियर और काला लोवर पहने हुए था। पास ही करीब 18 वर्षीय एक युवती का शव भी क्षत-विक्षत हालत में मिला है। स्थिति यह थी कि रेलवे लाइन पर करीब 100 मीटर की दूरी तक हड्डी और शव के अवशेष पड़े हुए थे।

यह भी देखें : औरैया में इंजन के पटे में पैर फंसने से गन्ना की पिराई कर रहे किसान की मौत

युवती सफेद कलर का प्लाजो, पीली व सफेद लाइन की फुल बाजू की टीशर्ट पहने हुए थी और पास में ही गुलाबी रंग का शाल पड़ा हुआ था।एक पीले कलर की जैकेट भी रेलवे पटरी पर पड़ी मिली है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। रात करीब 1:00 बजे स्टेशन मास्टर फफूंद से मिले मेमो पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से दोनों शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News