Site icon Tejas khabar

घर से इटावा जाने की कहकर गए युवक का शव खेत में मिला

घर से इटावा जाने की कहकर गए युवक का शव खेत में मिला

घर से इटावा जाने की कहकर गए युवक का शव खेत में मिला

फफूंद । घर से इटावा जाने की कहकर गए युवक का शव गाँव से दूर एक खेत में मिलने से सनसनी फैल गई । शव के पास दो कीटनाशक के पाउच, एक पानी की बोतल तथा थोड़ा सा खून भी मिला । सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया । फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर बारीकी से जांच की । पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है l क्षेत्र के गाँव मुढ़ी निवासी ईश्वरशरण का बाईस वर्षीय पुत्र रंसु दोहरे घर से इटावा जाने की कहकर गया था । रविवार की सुबह गाँव से लगभग एक किलोमीटर दूर उत्तर दिशा की ओर गाँव खोयला निवासी दसरथ सिंह के खाली खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई । रविवार की सुबह लगभग सात बजे खेत की सिचाई करने जा रहे एक किसान ने शव को देखकर गाँव के प्रधान को सूचना दी । घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ भी पहुंच गई ।

यह भी देखें : जिला योगासन चैंपियनशिप में प्रतियोगियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए

शव की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई । शव के पास दो कीटनाशक के पाउच एक पानी की बोतल तथा थोड़ा सा खून पड़ा हुआ था l मृतक के बढ़े भाई 25 वर्षीय अंशु ने बताया कि शुक्रवार की शाम छोटा भाई नशे की हालत में था वह गाँव के दो किशोर एक 12 वर्षीय व एक 14 वर्षीय के साथ खेतो पर कचरियां लेने के लिए गया था । लौटकर आने पर एक 14 वर्षीय किशोर के परिजन उसके गलत करतूत की शिकायत करने घर आये और उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट करने की धमकी दी । शनिवार के दिन लगभग दस बजे छोटा भाई रंसु इटावा जाने की कहकर घर से चला गया देर रात तक लौटकर न आने पर उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला ।

यह भी देखें : प़ बंगाल में 4 मंदिरों में तोड़फोड़ के विरूद्ध पूरे राज्य में प्रदर्शन

रविवार की सुबह उसका शव एक खेत में मिला । मृतक के भाई ने बताया कि उसके मुँह और नाक से खून निकला था । सूचना पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम एसआई संजीव यादव हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे वहीं सीओ अजीतमल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया । मौके पर पहुंची फॉरेन्सिक टीम ने भी घटना स्थल पर जाकर बारीकी से जांच की । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है । गाँव में चर्चा थी कि हो सकता है कि आत्मग्लानि और पुलिस में रिपोर्ट करने के भय के कारण युवक ने यह कदम उठाया हो l
मृतक के माता पिता व दो विवाहिता बहने दीप्ति 28 वर्ष, सीप्ति 24 वर्ष व एक बड़ा भाई 25 वर्षीय अंशु है जिसकी 10 जून को शादी होनी है । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है l

Exit mobile version