सब जूनियर में यशस्वी पाल,बालिका वर्ग की ऋषि वर्मा, जूनियर वर्ग में निखिल व बालिका वर्ग में कुमकुम गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे
औरैया। जनपद के तिलक स्टेडियम में जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप- 24 संपन्न हुई। जिसमें जिले के विभिन्न स्थानों से आए प्रतियोगियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित कर और प्रतीकात्मक रिबन काटकर राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद उत्तर प्रदेश एवं चैयरमैन जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के साथ अन्य पदाधिकारियों के साथ की गई। तदोपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं को निर्णायकों एवं जजों द्वारा संपन्न कराईं गईं । विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों में सम्मिलित सब जूनियर 9 – 14 वर्ष आयु के यशस्वी पाल तथा बालिका वर्ग की ऋषि वर्मा प्रथम स्थान पर रही।
यह भी देखें : कोविंद ने सपरिवार रामलला के किये दर्शन
जूनियर वर्ग 14-18 वर्ष आयु के निखिल व बालिका वर्ग में कुमकुम गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग 18-28 वर्ष आयु वर्ग के हर्ष और बालिका वर्ग की संजीवनी प्रथम स्थान पर रहीं। मास्टर वर्ग 35-45 वर्ष आयु में रजनीश कुमार सिंह तथा महिला वर्ग में छवि रानी प्रथम स्थान पर रहीं। इसके साथ ही दिव्यांग सब जूनियर की 9 प्लस आयु वर्ग की अनन्या प्रथम स्थान पर रहीं तथा इसी वर्ग के सीनियर में मोहित कुमार प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित एसोसिएशन के महासचिव मनीष मिश्रा ने सभी प्रतियोगियों को प्रतियोगिताओं में बढ़कर हिस्सा लेने एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया गया ।
यह भी देखें : प़ बंगाल में 4 मंदिरों में तोड़फोड़ के विरूद्ध पूरे राज्य में प्रदर्शन
साथ ही उन्होंने सूचित किया कि इन्हीं प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों में से ही चयन कर प्रदेश स्तरीय व राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में उनका नाम भेजा जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित कृष्ण मोहन उपाध्याय जिलाध्यक्ष, डॉ अरविंद कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य उपाध्यक्ष, मनोज कुमार सिंह उपाध्यक्ष, मनमोहन सिंह सेंगर संयुक्त सचिव, रजनीश कुमार सिंह संयुक्त सचिव,रितु चंदेरिया जिला उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जज योगासन एंड स्पोर्ट्स, महेश कुमार शर्मा, प्रिंस कुमार स्टेट रेफरी, मोहित परमार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पैरा,नेमा शिव कुमार सदस्य, महेश कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, राहुल गुप्ता संयुक्त सचिव आदि को बैज अलंकृत करने के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरूष मौजूद रहे।