Home » घर से इटावा जाने की कहकर गए युवक का शव खेत में मिला

घर से इटावा जाने की कहकर गए युवक का शव खेत में मिला

by
घर से इटावा जाने की कहकर गए युवक का शव खेत में मिला
  • शव के पास कीटनाशक के दो पाउच एक पानी की बोतल और थोड़ा सा खून मिला
  • फॉरेन्सिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

फफूंद । घर से इटावा जाने की कहकर गए युवक का शव गाँव से दूर एक खेत में मिलने से सनसनी फैल गई । शव के पास दो कीटनाशक के पाउच, एक पानी की बोतल तथा थोड़ा सा खून भी मिला । सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया । फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर बारीकी से जांच की । पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है l क्षेत्र के गाँव मुढ़ी निवासी ईश्वरशरण का बाईस वर्षीय पुत्र रंसु दोहरे घर से इटावा जाने की कहकर गया था । रविवार की सुबह गाँव से लगभग एक किलोमीटर दूर उत्तर दिशा की ओर गाँव खोयला निवासी दसरथ सिंह के खाली खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई । रविवार की सुबह लगभग सात बजे खेत की सिचाई करने जा रहे एक किसान ने शव को देखकर गाँव के प्रधान को सूचना दी । घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ भी पहुंच गई ।

यह भी देखें : जिला योगासन चैंपियनशिप में प्रतियोगियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए

शव की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई । शव के पास दो कीटनाशक के पाउच एक पानी की बोतल तथा थोड़ा सा खून पड़ा हुआ था l मृतक के बढ़े भाई 25 वर्षीय अंशु ने बताया कि शुक्रवार की शाम छोटा भाई नशे की हालत में था वह गाँव के दो किशोर एक 12 वर्षीय व एक 14 वर्षीय के साथ खेतो पर कचरियां लेने के लिए गया था । लौटकर आने पर एक 14 वर्षीय किशोर के परिजन उसके गलत करतूत की शिकायत करने घर आये और उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट करने की धमकी दी । शनिवार के दिन लगभग दस बजे छोटा भाई रंसु इटावा जाने की कहकर घर से चला गया देर रात तक लौटकर न आने पर उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला ।

यह भी देखें : प़ बंगाल में 4 मंदिरों में तोड़फोड़ के विरूद्ध पूरे राज्य में प्रदर्शन

रविवार की सुबह उसका शव एक खेत में मिला । मृतक के भाई ने बताया कि उसके मुँह और नाक से खून निकला था । सूचना पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम एसआई संजीव यादव हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे वहीं सीओ अजीतमल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया । मौके पर पहुंची फॉरेन्सिक टीम ने भी घटना स्थल पर जाकर बारीकी से जांच की । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है । गाँव में चर्चा थी कि हो सकता है कि आत्मग्लानि और पुलिस में रिपोर्ट करने के भय के कारण युवक ने यह कदम उठाया हो l
मृतक के माता पिता व दो विवाहिता बहने दीप्ति 28 वर्ष, सीप्ति 24 वर्ष व एक बड़ा भाई 25 वर्षीय अंशु है जिसकी 10 जून को शादी होनी है । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है l

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News