फफूंद । थाना क्षेत्र के कन्हों गांव में एक अधेड़ का शव एक पेड़ पर फांसी पर लटका मिला । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त न होने पर उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कन्हों के गांव पुरवा कुशल में मंगलवार की देर शाम खेतों से लौट रहे किसानों ने गांव के बाहर स्थित एक तालाब किनारे जामुन के पेड़ पर एक अधेड़ का शव गमछे से फंदे पर लटका देखा |
यह भी देखें : आग लगने से पांच दुकानें जलकर हुई राख,लाखों का हुआ नुकसान
जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर सीओ अजीतमल राममोहन शर्मा और थानाध्यक्ष गंगादास गौतम फोर्स के साथ पहुंच गए और शव को पेड़ से उतरवाया और ग्रामीणों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन काफी देर तक उसकी कोई शिनाख्त और कोई जानकारी न मिलने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवा दिया। थानाध्यक्ष ने बताया की मृतक की आयु लगभग पचास वर्ष से अधिक है शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे है।