लखनऊ। लखनऊ के दो साइकिल सवार डा.प्रभात रंजन और यशेष व्यास फ्रांस की राजधानी पेरिस में 20 अगस्त से शुरू होने वाले पीबीपी-2023 (पेरिस-ब्रेस्ट-पेरिस) साइकिलिंग रेस में भारत का प्रतिनिधित्व करेगे। आज इन साइकिल सवारों को 1090 चौराहे पर पर स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के द्वारा आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इन साइक्लिस्टों के उत्साहवर्द्धन के लिए 30 किमी. की साइकिल रेस का आयोजन किया। ये रेस 1090 चौराहे से शुरू होकर इकाना स्टेडियम, जनेश्वर मिश्र पार्क से होते हुए 1090 चौराहे पर पूरी हुई।
यह भी देखें : अपहृता की हुई बरामदगी, अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
यह दूसरी बार है जब लखनऊ के साइक्लिस्ट ने इस रेस के लिए क्वालीफाई किया है। दोनों साइक्लिस्ट पैडलयात्री साइकिलिंग ग्रुप से हैं। इससे पहले 2019 में हुई इसी रेस में पैडलयात्री के लखनऊ के नौ साइक्लिस्ट ने हिस्सा लिया था। गौरतलब है कि पीबीपी-2023 रेस में 1225 किमी की कुल दूरी एक निश्चित समय सीमा श्रेणी में ही तय किया जाना होता है। समय सीमा की तीन अलग-अलग श्रेणियां 80 घंटा, 84 घंटा और 90 घंटा होती है। इस रेस के प्रत्येक संस्करण में दुनिया भर की लगभग 200 देशों के 6,000 प्रतिभागी भाग लेते हैं। रेस की शुरुआत रामबोइलेट (पेरिस, फ्रांस के पास) से होती है।