दिबियापुर। सीओ सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना प्रभारी दिबियापुर राकेश शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 मुकेश कुमार ने मुखविर की सूचना पर धारा 363/366/376 भादवि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अपहृता की सकुशल बरामदगी कर वांछित अभियुक्त अरमान पुत्र रईस निवासी दूध मण्डी R.J एकेडमी मकान नं0 331 थाना चकेरी स्थायी पता मऊआ गाँव थाना महराजपुर जिला कानपुर नगर को ब्रह्मदेव तिराहा ग्राम चन्दपुर पुलिस चौकी कचौसी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।