औरैया। पीड़ित अमित कुमार कटियार पुत्र स्व0 रेवती रमण कटियार निवासी थाना अछल्दा ने पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे साथ बीते 15 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे क्रेडिट कार्ड पर एक बीमा एक्टिव होने की बात बताई गई जिसे मैनें इनेक्टिव करने के लिए उसके द्वारा दिये गये इन्टरनेट लिंक पर क्लिक कर दिया। इन्टरनेट लिंक पर क्लिक करने के बाद मेरे क्रेडिट कार्ड एकाउंट से कुल एक लाख बारह हजार रूपये निकाल कर साइबर फ्राॅड कर लिया गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक औरैया ने शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरैया को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ।
यह भी देखें : बुलंदशहर में मकान की छत गिरी,चार मरे
साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई जिसके फलस्वरूप शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये एक लाख दो हजार रूपयेे शिकायतकर्ता को वापस प्राप्त करा दिये गये। रूपये वापस मिल जाने पर शिकायतकर्ता अमित कुमार कटियार द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया। रुपए वापस कराने वालों में साइबर सेल टीम प्रभारी प्रवीन कुमार, प्रभारी साइबर सेल, मुख्य आरक्षी विजय कुमार, मुख्य आरक्षी अनुराग मिश्रा है। उधर एसपी चारु निगम ने जनपदवासियो से अपील कर कहा कि किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर – 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839864119 पर सम्पर्क करें।