Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया धोखाधड़ी के 20 हजार रूपये साईबर सेल ने पीड़ित को कराए वापस

धोखाधड़ी के 20 हजार रूपये साईबर सेल ने पीड़ित को कराए वापस

by
धोखाधड़ी के 20 हजार रूपये साईबर सेल ने पीड़ित को कराए वापस

धोखाधड़ी के 20 हजार रूपये साईबर सेल ने पीड़ित को कराए वापस

औरैया। बीते दिवस शिकायतकर्ता विपिन कुमार पुत्र नरेन्द्र बाबू निवासी बला की मडया थाना दिबियापुर जिला औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि मेरे साथ बीते 15 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को मेरा रिश्तेदार बताकर मेरे खाते में रुपये भेजे जाने का झूठ बोला और मेरे खाते से 20 हजार रुपये निकाल कर साइबर फ्रॉड कर लिया गया है। जिसका पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरैया को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।  साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई जिसके फलस्वरूप शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये 20 हजार रूपये शिकायतकर्ता को शत प्रतिशत वापस प्राप्त करा दिये गये।

यह भी देखें: डीएम,एसपी ने दोनों संप्रदायों से त्योहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की

रुपये वापस मिल जाने पर शिकायतकर्ता विपिन कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया। रुपए वापस कराने वालो मै सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रभारी साइबर सेल, आरक्षी विजय कुमार ,आरक्षी अनुराग मिश्र,आरक्षी आशीष बरुआ, साइबर हेल्प डेस्क, पुलिस मुख्यालय, औरैया है । उधर पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने जनपदवासियों से अपील की कि वह
किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल साइबर डेल्पलाइन नम्बर 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839884119 पर सम्पर्क करें।

यह भी देखें: आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के संबंध में बैठक 28 जुलाई को होगी

You may also like

Leave a Comment