औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के एक गाव निवासी केंद्रीय पुलिस बल के जवान के सर में ड्यूटी के दौरान दर्द होने से जवान ने दम तोड़ दिया।
फफूंद क्षेत्र के गांव जुआ निवासी महेश चंद्र शंखवार का 38 वर्षीय पुत्र विकास की 2007 में सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर 49 बटालियन में नियुक्ति हुई थी, विकास अप्रैल माह में घर आया था, शादी की साल गिरह 23 अप्रैल को थी, जिसकी वजह से 15 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था |
यह भी देखें : नाजायज तमंचे व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
छुट्टी काटने के वाद श्रीनगर में 49 बटालियन में तैनात था मंगलवार की शाम को पत्नी रामसखी से जवान बात की उसने बताया कि हमारे सर में दर्द है जिसके बाद में सुबह फोन करने के लिए कहा सुबह लगभग 6:00 बजे श्रीनगर से 49 बटालियन से फोन आया उन्होंने बताया कि रात्रि के समय सर में तेज दर्द होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई मृत्यु की खबर सुनकर जवान के घर में कोहराम मच गया गांव में जिस जिस को यह बात पता लगी सभी की आंखें नम हो गई मृतक का पार्थिव शरीर सुबह गांव पहुंचेगा।