औरैया। थानाध्यक्ष कुदरकोट मूलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बीते 15 अगस्त को अभियुक्त अभिमन्यु उर्फ मनु पुत्र रमेशचन्द्र निवासी चन्हैया अम्बेडकर थाना कुदरकोट को ग्राम नगला लालजू पुलिया के पास से गिरफ्तार उनके कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक अदद पेचकस व एक अदद चाबी का गुच्छा तथा कब्जे से एक अदद मोटर साइकिल बिना नम्वर प्लेट जिसका चेचिस नं0 MD625CK24M3L11499 बरामद कर जेल भेज दिया । अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया जो मोटर साइकिल आप लोगो ने पकडा है मैने मानीमऊ तिराहा ठठिया थाना ठठिया जनपद कन्नौज से चोरी की थी ।