औरैया। जिले में अछल्दा रेलवे गेट नंबर 14 के पास से गुजरने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे ट्रैक के पुल में दरार आ गई हैं। हालांकि समय पर सावधानी बरते जाने से बडा हादसा टल गया। दरारों को देखते हुए बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन बंद कर दिया गया है। पुल में दरारों की जांच करने के लिए एक्सप्रेस वे के इंजीनियर भी मौके पर पहुंचे।
यह भी देखें : इटावा मे चंबल सेंचुरी में तेंदुओ के आतंक से खासी दहशत
बताया जा रहा है कि सोमवार को एक्सप्रेस वे पर ट्रक गुजरते समय पता चला कि पुल में दरार आई है।सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे करीब पुल से डीएफसी के रेलवे कर्मचारी सतीश कुमार व कीमैन नीलकमल ने देखा कि पुल के नीचे टूट टूट कर मेटेरियल गिर रहा है। दोनों ने फिर ऊपर जाकर देखा तो हाइवे पर चित्रकूट से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस लेन की तरफ जगह जगह दरारें थी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के अधिकारियों को जानकारी दी गयी , जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया।
यह भी देखें : कानपुर देहात में भीषण हादसा, पति-पत्नी व तीन बच्चों की जलकर मौत, बचाने में बुजुर्ग मां भी झुलसी
269 से271 किमी के बीच रेलवे पुल के बीचोबीच वेरीकेटिंग लगाकर रूट को बंद किया गया और आगे कट से एक लाइन से दोनों तरफ वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू किया गया। यूपीडा के किशन स्वरूप सिन्हा ने बताया कि हाइवे पर दरारों की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर व प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ में जांच की गई। रुट डायवर्ट कर दिया गया है और जांच की जा रही है।