Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया सभासदों ने थोक सब्जी मंडी सिफ्ट करने के लिए दिया ज्ञापन

सभासदों ने थोक सब्जी मंडी सिफ्ट करने के लिए दिया ज्ञापन

by Tejas Khabar
सभासदों ने थोक सब्जी मंडी सिफ्ट करने के लिए दिया ज्ञापन
  • सब्जी लेकर आये वाहनों से लगता हैँ जाम, आये दिन होता है लड़ाई झगड़ा
  • मुख्य बाजार मे भारी वाहनों की आवाजाही से किसानो व व्यापारियों को होती है परेशानी

औरैया। फफूँद नगर मे मुख्य बाजार मे फुटकर सब्जी मंडी मे थोक की भी आढ़ते हैं। जिसमे भारी वाहनों का आना जाना रहता है, जिसके कारण मुख्य बाजार में जाम लगने की समस्या आये दिन बनी रहतीं हैं, तथा बड़े वाहन की आवाजाही के कारण आये दिन राहगीरों मे विवाद भी होता रहता हैं, जिसको लेकर नगर पंचायत के सभासदों ने ईओ व चैयरमैन को ज्ञापन देकर सब्जी की थोक की आढ़ते मुख्य बाजार से कही और सिफ्ट करने की मांग की। इस मौके पर नगर पंचायत के सभासद शब्बीर कुरैशी, मुईनुद्दीन राईन, अशोक राजपूत, राजीव कठेरिया, गौरव राजपूत, रसीदा बेगम, नजमा बेगम रिहाना बेगम, अपर्णा तिवारी, आरती आदि ने दिये ज्ञापन मे कहा हैँ कि नगर कि सब्जी मंडी थोक व्यापार के लिए अनुकूल नहीं है |

यह भी देखें : राजग की मोदी के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक

थोक बिक्री के माल की आवाजाही मे किसानों व व्यापारियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं और आये दिन दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती हैं। बाजार से थाने की और जाने वाला प्रमुख मार्ग यही है, आपात काल कि स्तिथि मे थाना का प्रशासन भी नहीं निकल सकता। तथा व्यापारियों को व्यापार के लिए पर्याप्त जगह न मिलने के कारण उनका व्यापार ठप हो चुका हैँ व सब्जी के वाहन आने से आये दिन लड़ाई झगड़े होते रहते है।सब्जी की थोक मंडी पर्याप्त संसाधनों के साथ नवीन जगह पर बनाई जाये जिससे नगर का विकास हो सके।

You may also like

Leave a Comment