औरैया के लिए राहत की खबर, 48 रिपोर्ट और आई नेगेटिव
ऑरेंज जोन में चल रहे औरैया जनपद के लिए एक बार फिर राहत की खबर आई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले से 28 व 29 अप्रैल को भेजे गए सभी 48 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह जानकारी देर रात जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने ट्वीट कर दी। इन 48 सैंपल में कोरोना संक्रमण से बचाव कार्यों में लगे सफाई कर्मी एवं पुलिस विभाग से जुड़े लोगों के सैंपल थे। इन सभी सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन राहत महसूस कर रहा है। औरैया जिले के लिए भी यह राहत की बात है। बता दें कि अप्रैल के शुरुआत में जिले में तबलीगी जमात से जुड़े तेरह लोग मिले थे जिनमें चार जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बाद में इन जमातीयों के संपर्क में रहे चार अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए। इसके बाद अजीतमल क्षेत्र के हालेपुर में तीन लोग जबकि दिबियापुर के कृष्णा नगर में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। यहां यह भी बता दें कि जिले में कुल 13 कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों में से सात लोगों की बाद की सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।
कमिश्नर आईजी किए गए थे तैनात
औरैया में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों को और रफ्तार देने तथा निगरानी के लिए शासन ने पिछले सप्ताह कमिश्नर कानपुर एस महादेव बोबडे व कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए एक सप्ताह के लिए औरैया में ही कैंप करने के लिए भेजा है। दोनों सीनियर ऑफिसर जिले के अधिकारियों के साथ जिले के हॉट स्पॉट एरिया सहित आइसोलेशन हॉस्पिटल, क्वॉरेंटाइन सेंटर, शेल्टर होम व अन्य अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को और मजबूत बनाने के साथ लॉक डाउन का भी प्रभावी अनुपालन कराए जाने की कवायद कर रहे हैं।
नया मरीज नहीं मिला तो ग्रीन जोन में आएगा औरैया
अच्छी बात यह है कि 21 अप्रैल के बाद से जनपद में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। बताया जाता है कि 5 मई तक अगर कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिलता है तो जनपद ग्रीन जोन में आ जाएगा।जनपद वार लॉक डाउन के पालन में आई रैंकिंग में औरैया जनपद की स्थिति संतोषजनक मिली है।