Home » इटावा जिला जेल में 30 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव

इटावा जिला जेल में 30 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव

by
इटावा जिला जेल में 30 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव
इटावा जिला जेल में 30 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव
  • जिले में अब तक 110 कोरोना संक्रमित मरीजों की गई जान
  • अब तक 5958 मरीज पॉजिटिव मिले ,जिसमें से 5712 मरीज ठीक हुए

इटावा। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच इटावा जिला जेल में बंद 30 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमित मिले कैदियों का जेल के भीतर ही अलग बैरक में इलाज चल रहा है। सीएमओ ने बताया कि पंचायत चुनाव की वजह से अतिरिक्त पुलिस बल नहीं मिल पा रहा है,जिसकी वजह से बंदी जेल के बाहर इलाज के लिए नहीं जा सके।

इटावा जिला जेल में बड़ी संख्या में बंदियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जेल में बंद 30 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस समय जिला जेल में 1700 कैदी बंद हैं, जबकि जेल की क्षमता 700 कैदियों की है। क्षमता से अधिक कैदी बंद होने के चलते महामारी फैलने का खतरा और बढ़ गया है।जनपद में पिछले साल अप्रैल 2020 से सात अप्रैल 21 तक 4 लाख 59 हजार 904 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं ओर 68 हजार लोगों को अब तक वैक्सीन लग चुकी है। जनपद में कोरोना से अब तक 110 लोगों की जान जा चुकी है। अभी इस वक्त 136 एक्टिव मरीज हैं।

शासन द्वारा जनपद इटावा को 1000 एंटीजन और 650 आरटीपीसीआर जांच करने का लक्ष्य दिया गया था,लक्ष्य से ज्यादा 2000 लोगों के प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं।मरीजो को भर्ती करने के लिए जनपद में 300 बेड हैं जिसमे 200 सैफई विश्वविद्यालय और 100 बेड जिला महिला चिकित्सालय में उपलब्ध हैं।।इस वक़्त 10 मरीज कोरोना वार्ड में भर्ती हैं और बाकी होम आइसोलेशन में हैं। जनपद में अप्रैल 2020 से अब तक कुल 5958 मरीज पॉजिटिव पाए गए जिसमें से 5712 मरीज ठीक हो चुके हैं ।जिले के सीएमओ एस एन तोमर ने बताया कि पंचायत चुनाव के चलते अतरिक्त पुलिस बल न मिल पाने के कारण जेल में ही पॉजिटिव पाए गए कैदियों का इलाज चल रहा है। संक्रमित कैदियों को जेल में ही अलग बैरक में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कैदियों पर लगातार नजर बनाए हुए है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News