तेजस ख़बर

बढ़ती जनसंख्या व पर्यावरण की अनदेखी से निरंतर बढ़ रहा पर्यावरण असंतुलन

बढ़ती जनसंख्या व पर्यावरण की अनदेखी से निरंतर बढ़ रहा पर्यावरण असंतुलन

बढ़ती जनसंख्या व पर्यावरण की अनदेखी से निरंतर बढ़ रहा पर्यावरण असंतुलन

औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया द्वारा रविवार को शहर के मोहल्ला ब्रह्मनगर स्थित शिव मंदिर के समीप पौधारोपण व पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया, समिति के सदस्यों ने फल, फूल व छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया, उसके उपरांत पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन हुआ, गोष्ठी को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण और प्राणी एक दूसरे पर निर्भर हैं, पेड़-पौधों से हम सभी को प्राणवायु प्राप्त होती है, पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है, जबकि पेड़-पौधों से हमें छाया, लकड़ी, फल, फूल, मेवा व दुर्लभ औषधियां आदि तमाम वनस्पतियां प्राप्त होती हैं, तिलक इंटर कॉलेज, औरैया के प्रवक्ता डॉ. उपेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि कि लगातार बढ़ रही पेड़ों की कटान, भूमि के खनन, व निरंतर जल के दुरुपयोग तथा वायुमंडल प्रदूषण से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है जिससे भूमि की उर्वरक शक्ति में कमी के साथ-साथ अचानक आने वाली प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है, औरैया न्यूज़ के संचालक शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि दूषित पर्यावरण का मानव जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ा रहा है, जिससे लाखों लोग असाध्य बीमारियों के साथ मौत का शिकार हो रहे हैं, पर्यावरण की अनदेखी के

यह भी देखें: पत्नी से आए दिन विवाद के कारण पति ने दी जान,परिजनों ने लगाया पत्नी व मायके वालों पर गला दबाकर मार डालने का आरोप

कारण हालात बिगड़ने की संभावना से अब इनकार नहीं किया जा सकता है। आर्य समाज के देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रकृति के साथ जरूरत से ज्यादा छेड़छाड़ करने से पर्यावरण को अनवरत हो रहे नुकसान को देखने के लिए अब कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है, समूचे विश्व में दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए बंजर इलाकों, रेगिस्तान व पेड़-पौधे विहीन जंगल इस बात का प्रमाण है कि हम लोग अपनी धरती और पर्यावरण की देखभाल जिम्मेदारी से नहीं कर पा रहे हैं, जिससे पर्यावरण असंतुलन का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है, जनसंख्या नियंत्रण के साथ इस विषय पर जन-जागरूकता अभियान के साथ बहुत ही गंभीरता से चिंतन और मंथन करने की आवश्यकता है। प्रकृति के श्रृंगार व पर्यावरण संतुलन रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण की जरूरत है कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लिया। आयोजन में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, राकेश गुप्ता, शैलेंद्र तिवारी, शिक्षक डॉ. उपेंद्र नाथ मिश्रा, आदित्य पोरवाल, सभासद छैया त्रिपाठी, रानू पोरवाल सोनू तिवारी, मोहित अग्रवाल (लकी), अर्पित गुप्ता, यशवर्धन तिवारी, देवेंद्र गुप्ता, आनन्द गुप्ता (डाबर), कपिल गुप्ता, सतीश पोरवाल आदि पर्यावरण प्रहरी मौजूद रहे।

Exit mobile version