तेजस ख़बर

पत्नी से आए दिन विवाद के कारण पति ने दी जान,परिजनों ने लगाया पत्नी व मायके वालों पर गला दबाकर मार डालने का आरोप

पत्नी से आए दिन विवाद के कारण पति ने दी जान,परिजनों ने लगाया पत्नी व मायके वालों पर गला दबाकर मार डालने का आरोप

पत्नी से आए दिन विवाद के कारण पति ने दी जान,परिजनों ने लगाया पत्नी व मायके वालों पर गला दबाकर मार डालने का आरोप

औरैया। जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर से सटे उमरी गांव में पत्नी से आए दिन विवाद होने के कारण पति का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया । घटना के समय मृतक के माता पिता लखनऊ गए थे, घर में सिर्फ पत्नी व उसकी मां थी। युवक के परिजनों का आरोप है कि पत्नी और उसके घरवालों ने मिलकर उनके बेटे को मारकर फंदे पर टांग दिया है। परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने पत्नी और उसके घरवालों को हिरासत में ले लिया है। दिबियापुर के गांव उमरी निवासी राम प्रकाश बाथम का ,30 वर्ष का बेटा अमित कुमार उर्फ दीपू बिजली विभाग में मीटर रीडर था। उसकी शादी छह साल पहले औरैया से हुई थी। चार साल की बेटी अनन्या है। घर पर काफी दिनों से पति पत्नी का विवाद चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक पत्नी और पति में अब बुजुर्ग मां-बाप को लेकर थी। पत्नी नहीं चाहती थी कि युवक अपने मां बाप को अपने साथ रखे।

यह भी देखें: बूथ स्तर पर जीत की रणनीति बनाई, प्रदेश महामंत्री ने भाजपाइयों को दिए चुनाव जीतने के टिप्स

बताते है कई महीने से एक घर मे दो चूल्हे जल रहे थे। युवक अपने माता पिता के साथ खाना खा रहा था। पत्नी अपनी चार साल की बेटी के साथ घर मे ही अलग रह रही थी। बीते चार दिन पहले झगड़ा हुआ तो माता पिता लखनऊ चले गए। शनिवार की रात फिर से झगड़ा हुआ। सुबह करीब तीन बजे अमित का शव फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। लखनऊ से आनन फानन में माता पिता भी आ गए। सूचना पर दिबियापुर इंस्पेक्टर शशिभूषण मिश्रा भी पहुंचे। मृतक के माता पिता ने आरोप लगाया कि रात में उसकी बहू ने अपने परिजनों को बुलाकार मेरे बेटे की हत्या कर दी।

Exit mobile version