Home » बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने बिजली घर का किया घेराव

बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने बिजली घर का किया घेराव

by
बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने बिजली घर का किया घेराव

अवर अभियंता के समझाते पर माने उपभोक्ता

फफूंद । गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली ने अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से चौबीस घंटे में दस से आठ घंटे लो वोल्टेज के साथ बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिससे तंग आकर रविवार दोपहर उपभोक्ताओं ने पावर हाउस का घेराव कर लिया और बिजली विभाग को जमकर खरी खोटी सुनाई और विद्युत आपूर्ति सही न होने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। फफूंद कस्बे और गांव क्षेत्र के तीन सौ गांव की बिजली व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो चुकी है । कस्बा और क्षेत्र को बामुश्किल दस से आठ घंटे बिजली मिल पा रही है। बीते तीन दिनों से बिजली आपूर्ति और बदहाल हो गई शुक्रवार सुबह आठ बजे गई बिजली रात एक बजे आई और उसके बाद बीस मिनट रुककर फिर चली गई |

यह भी देखें : प़ बंगाल में 4 मंदिरों में तोड़फोड़ के विरूद्ध पूरे राज्य में प्रदर्शन

सारी रात और शनिवार को पूरे दिन में बिजली एक घंटे भी नही मिली रात में साढ़े दस बजे लाइट आई और दस मिनट बाद फिर चली गई पूरी रात बिजली कटी रही रविवार सुबह नौ बजे बिजली आई लेकिन बीस मिनट रुकने के बाद फिर चली गई दोपहर तक बिजली नही आने से लोग गर्मी में बेहाल हो उठे और पानी के लिए तरस उठे उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दे गया जिसके बाद सौ से अधिक उपभोक्ता पावर हाउस केशमपुर पहुंचे जहां उन्हे अन्य फीडर पर बिजली चलती मिली लेकिन कस्बे का फीडर बंद पाया जिससे उनमें आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने बिजली विभाग को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दी। उपभोक्ताओं का गुस्सा इतना था की उन्होंने वहा ड्यूटी पर मौजूद एस एस ओ अजय तिवारी से कहा की जब फफूंद में बिजली नही है तो कोई फीडर नही चलेगा और अवर अभियंता व उपखंड अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की। एस एस ओ ने अधिकारियों से बात करके पूरे मामले को बताया जिसपर केशमपुर पावर हाउस के अवर अभियंता एनके गौतम मौके पर आ गये और जनता को समझाते हुये उन्होंने �

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News