Home » बिजली कनेक्शन काटे जाने से उपभोक्ता गर्मी से बेहाल

बिजली कनेक्शन काटे जाने से उपभोक्ता गर्मी से बेहाल

by
बिजली कनेक्शन काटे जाने से उपभोक्ता गर्मी से बेहाल

बिजली कनेक्शन काटे जाने से उपभोक्ता गर्मी से बेहाल

इटावा जसवंतनगर नगला खुमान स्थित काशीराम कॉलोनी का बिजली अधिकारियों द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है इसके चलते कॉलोनी में लोग पानी के लिए भी परेशान हो रहे हैं तथा इस भीषण गर्मी में रात कैसे कटेगी यह सोच कर परेशान हैं। बताते हैं कि एसडीओ अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में बिजली विभाग की टीम शाम 4 बजे कांशीराम कॉलोनी पहुंची और उन्होंने वहां लगे ट्रांसफार्मरों से बिजली कनेक्शन काट दिए जिससे पानी की सप्लाई बिल्कुल ठप हो गई। इसके बाद लगभग 500 से ज्यादा महिला पुरुष आक्रोशित होते हुए हाईवे पर स्थित बिजली पावर हाउस पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा काटा मगर अधिकारियों ने किसी की एक न सुनी।

यह भी देखें: प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, इसी साल मई में हुई थी शादी

उधर काशीराम कॉलोनी के बाशिंदे रामकुमार, उमरदीन, अनिल, रुकसाना, कदीर, किरण, मीना, शिवनाथ, मोहर सिंह, राधा, राजेश, कुसमा, खलील, बबली, अल्पना, फरजाना, जुली आदि का कहना था कि सरकार ने उन्हें फ्री मकान दिए थे और बिजली आदि फ्री देने को कहा था वे लोग गरीब है दैनिक कमाकर ही अपने परिवार का गुजारा चलाते हैं बिजली का बिल कैसे भरे सरकार को चाहिए कि उनकी फ्री बिजली दें। वहीं उपखंड अधिकारी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि जिन लोगों ने काशीराम कॉलोनी में कनेक्शन कराएं वे अपना बिजली का बिल जमा कर दें तथा जिनके कनेक्शन नहीं है वे अपना कनेक्शन करा लें तभी उन्हें बिजली की सप्लाई दी जाएगी।

यह भी देखें: दिबियापुर में जुटे व्यापारी नेता, किसी भी तरह के उत्पीड़न के खिलाफ भरी हुंकार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News