जालौन । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में रविवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड में सिपाही की हत्या के आरोपी दो बदमाश मारे गये।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) ई राज राजा ने बताया कि चार दिन पहले 10 मई को सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या कर दी गयी थी । आरोपियों की धरपकड़ के लिए चार टीमें लगायी गयी थीं। आरोपी बदमाशों के बारे में मुखबिर से मिली सूचना के बाद उन्हें फैक्ट्री एरिया में घेर लिया गया । पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को वहीं ढेर कर दिया गया।
यह भी देखें : डाकू नहीं, अब विकास है चित्रकूट की पहचान: योगी
दूसरे घायल बदमाश की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में उरई के एसएचओ शिव कुमार सिंह के हाथ और दो सिपाहियों के बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश किसी जघन्य अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों की पहचान कल्लू निवासी रहिया और रमेश निवासी सरसोखी के रूप में हुई है। दोनों के आपाराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है फिलहाल कानूनी कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।