Site icon Tejas khabar

अजीतमल कोतवाली में तैनात आरक्षी की एक्सीडेंट में हुई मौत

अजीतमल कोतवाली में तैनात आरक्षी की एक्सीडेंट में हुई मौत

अजीतमल कोतवाली में तैनात आरक्षी की एक्सीडेंट में हुई मौत

एसपी, एएसपी सहित समस्त पुलिस अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर शोक सलामी दी

औरैया। शुक्रवार को आरक्षी ना0पु0 रतन सिंह,जिनकी वर्तमान तैनाती थाना अजीतमल जनपद औरैया में थी, जो वर्तमान मे क्यूआरटी ड्यूटी पर थे। ड्यूटी से वापस आते समय कोतवाली औरैया क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाइवे पर सडक दुर्घटना हो गयी, जिसके कारण उनकी मत्यु हो गयी । शुक्रवार को आरक्षी रतन सिंह के पार्थिव शरीर की अन्तिम विदाई पुलिस लाइन औरैया में पुष्प अर्पित व शोक सलामी देकर की गयी।

यह भी देखें : जिलाधिकारी ने जिला पोषण समिति की बैठक में अधिकारियो को दिए दिशा निर्देश

शोक सलामी में अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ,क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी अजीतमल, क्षेत्राधिकारी यातायात व रिजर्व पुलिस लाइन औरैया के समस्त अधि0/कर्म0गणों द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की गयी इस दु:खद मौके पर समस्त अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें।

Exit mobile version