इटावा। शास्त्री चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा के नीचे बैठकर कांग्रेस पार्टी द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया गया। जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा हाल ही में घोषित अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपरा और लोकाचार को नष्ट करने तथा उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में व्यापक गुस्सा है केंद्र सरकार ने बिना किसी परामर्श के इस गलत नीति को जिस तरह से थोपा है इससे बड़ी संख्या में तमाम युवक नाराज हैं अग्निपथ योजना से देशभर में उपजी परिस्थितियों से हम सभी कांग्रेस जन चिंतित हैं इस युवा विरोधी अग्निपथ योजना से करोड़ों युवाओं का मन दुखी है।
यह भी देखें : इटावा में भारत विकास परिषद कार्यकर्ताओं ने अपने संस्थापक के जन्मदिवस पर अस्पताल में बांटे फल
हम इन युवाओं की परिवार की पीड़ा को समझते हैं कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी हैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए लड़ने की अपनी गौरव को विरासत को लेकर पहले दिन से ही इस योजना का विरोध किया है कांग्रेस पार्टी ने इस योजना के विरोध में 20 जून को जंतर मंतर पर शांतिपूर्वक सत्याग्रह किया । शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा इस सरकार के तमाम मंत्री इन वीरों को अपमानित करते हुए कहते हैं कि अग्निवीर 4 साल की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त होने पर हमारे कार्यालयों और मोदी जी के तमाम उद्योगपति मित्रों के यहां चौकीदार की नौकरी देने की बात करते हैं।
यह भी देखें : इटावा में प्रवचन कार्यक्रम से लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत
सत्याग्रह में सम्मिलित होने वाले पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान, आशुतोष दीक्षित, कोमल सिंह कुशवाहा, श्याम बाबू त्रिपाठी, सुभाष गुप्ता, संजय तिवारी, प्रेम किशोर दुबे ,आलोक यादव ,अरुण यादव ,रामजीवन कुशवाहा, सतीश नागर, करन सिंह राजपूत, सुरेंद्र प्रताप सिंह, वाचस्पति दुबे, यशपाल यादव, राजकुमार परिहार ,शिवराम सिंह यादव, कमला वर्मा, चंद्रशेखर यादव, मेहरबान सिंह यादव, संजीव कठेरिया, सुधीर शर्मा, विष्णु कांत मिश्रा, मनोज दीक्षित ,अंबुज त्रिपाठी, आसिफ जादरान, सचिन संखवार, सुमित यादव, संजय दोहरे, मोहनलाल, आनंद दुबे, सोजिव रिजवी ,सत्येंद्र माहेश्वरी, महेश कटारे ,पदम दुबे, जितेंद्र दुबे, सरवर अली ,अवनीश वर्मा , नवाज खान, नसीम भाई आदि लोग उपस्थित रहे।