तेजस ख़बर

इटावा में प्रवचन कार्यक्रम से लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत

इटावा में प्रवचन कार्यक्रम से लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत

इटावा में प्रवचन कार्यक्रम से लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत

इटावा। इटावा के जसवंतनगर में प्रवचन सुनकर घर जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल पिता ने अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ग्राम डुढ़हा निवासी 28 वर्षीय गोपाल पुत्र मान सिंह जो चाउमीन का ठेला लगाया करता था।

यह भी देखें : इटावा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पदाधिकारियों का ऐलान किया

रविवार दोपहर ढ़ाई बजे करीब वह अपने 4 वर्षीय पुत्र रिषु के साथ गांव के ही सामने हाइवे पर भोले बाबा का प्रवचन सुनकर बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था। जैसे ही हाईवे डिवाइडर के पास वह दोनों पहुंचे तभी आगरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें रिषु की मौके पर मौत हो गई। हादसे में गोपाल सहित कार चालक फिरोजाबाद निवासी अनूप कुमार पुत्र बबलू व उसका एक साथी और भोले बाबा का एक सेवादार सुरेश कुमार पुत्र काली चरण निवासी नवाटेड़ा घायल हो गए जिन्हें सीएचसी भिजवाया गया।

यहां डॉक्टर ने रिषु को मृत घोषित कर दिया। वहीं गोपाल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन गोपाल की भी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों और रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए। हादसे को लेकर सभी का रोकर बुरा हाल है। घटना के दौरान साकार विश्व हरि भोले बाबा के कार्यक्रम में भीड़भाड़ व अव्यवस्था के चलते हाईवे पर हादसे के बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा।

यह भी देखें : साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह समेत पुलिस बल ने लोगों को बमुश्किल समझा बुझा कर शांत किया। बताते हैं कि घायल सेवादार को प्रवचन कार्यक्रम के दौरान दूसरे सेवादार जब लेकर गए तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया तथा कुछ देर बाद ही दैनिक कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया।

Exit mobile version