Home » डायनासोर की तरह समाप्त हो जाएगी कांग्रेस: राजनाथ

डायनासोर की तरह समाप्त हो जाएगी कांग्रेस: राजनाथ

by
डायनासोर की तरह समाप्त हो जाएगी कांग्रेस: राजनाथ

बदायूं । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि अगले एक दशक में कांग्रेस का अस्तित्व डायनासोर की तरह समाप्त हो जायेगा। आंवला लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा दातागंज में भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप एवं बदायूं से भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शौक के समर्थन में संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुये श्री सिंह ने कहा कि समाजवाद पार्टी (सपा) अब समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है जबकि भ्रष्टाचार को प्रोत्साहन देने वाली कांग्रेस भी दस सालों में लुप्तप्राय: हो जायेगी।

उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार में उनके प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया था कि हम गरीबों को एक रुपये भेजते हैं तो उनके खाते में 12 पैसे ही पहुंचाते हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में यदि एक रुपये भेजा जाता है तो वह पूरा का पूरा एक रुपया ही खाते में पहुंचता है। श्री मोदी ने जनधन खाते खुलवाकर देश को भ्रष्टाचार से मुक्त किया है।

यह भी देखें : गेल डीएवी में प्री प्राइमरी वर्ग का दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न

राजनाथ सिंह ने कहा “ कोरोना संकट से सभी लोग प्रभावित रहे। हमारे यहां कोरोना की वैक्सीन नहीं बनती, प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों से बात की और कहा कि जितना पैसा लगेगा हम खर्च करेंगे लेकिन हमारे देश में कोरोना की वैक्सीन बननी चाहिए। वैज्ञानिकों ने उसके बाद कोरोना का टीका तैयार किया। भारत दुनिया का अकेला देश है जहां के नागरिकों को दो से लेकर तीन तक कोरोना की वैक्सीन लगीं। सभी को वैक्सीन लगी किसी को दो तो किसी को तीन लगीं। अमेरिका में लोग यह दावा नहीं कर सकते कि उनको दो या तीन वैक्सीन लगीं हों। दुनिया के सौ देशों को हमने कोरोना वैक्सीन देने का काम किया है।”

यह भी देखें : परिजनों का आरोप जहर देकर मार दिया मेरी बेटी को

उन्होने कहा “ युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बाहर निकालने के लिये श्री मोदी के प्रयास का ही नतीजा था कि रुस और यूक्रेन ने साढ़े चार घंटे के लिए युद्ध रोका था। यह है आज का भारत। यहां तक बंदूकें दूसरे देश से आती थीं। 2014 में केवल 200 करोड रुपए के छोटे-छोटे नट बोल्ट का हम कुछ देशों को एक्सपोर्ट किया करते थे आज हमने 21000 करोड़ रूपये का एक्सपोर्ट दुनिया को दिया है। हम बम, तोप, ब्रह्मोस बेच रहे हैं। रक्षा क्षेत्र में भी भारत तेजी से आत्मनिर्भर हो रहा है।”

यह भी देखें : नगर पालिका इ0 का0 में छात्र छात्राओं के लिए वाटर कूलर का चेयरमैन ने किया लोकार्पण

उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जो वादा किया वह पूरा नहीं किया। जबकि भाजपा की सरकार में गरीबों को आवास मिला। जिन गरीबों को आवास नहीं मिला है उन्हें भी मिलेगा। पानी, शौचालय, मकान आदि सभी मिलेगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिये हर स्तर पर काम किया गया। किसानो को खाद के लिये छह हजार रुपये मिल रहे हैं। गरीबों को पांच किलो राशन दिया जा रहा है जो अगले पांच सालों तक जारी रहेगा। आयुष्मान कार्ड में पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी गयी है।

सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग इन बातों केा नहीं समझते। सपा खत्म हो रही है। सपा क्या है समाप्त पार्टी। कांग्रेस के बारे में भी 10 साल के बाद पूछेंगे तो डायनासोर की तरह यह भी समाप्त हो जाएगी। मोदी के नेतृत्व के नयी सोच के साथ नये भारत का निर्माण हो रहा है। भारत की लम्बी विकास की यात्रा में सभी सरकारों का योगदान है लेकिन हमारी सरकार में जो विकास की तेजी देखने को मिली, वह कभी नहीं मिली। उन्होने कहा कि योजनाओं का लाभ जिन तक पहुंचना चाहिए उन तक पहुंचाने का प्रयास किया। हमें सफलता मिलने के साथ ही असफलता भी मिली। चन्द्रयान 2 तैयार किया था वह चन्द्रमा पर नहीं पहुंचा। हमारे वैज्ञानिकों का मनोबल टूटा मगर श्री मोदी सुबह चार बजे वैज्ञानिकों के बीच पहुंचे औरर उन्हें आगे बढ़ने का हौसला दिया। फिर करिश्मा हुआ और चन्द्रयान 3 दक्षिणी ध्रुव पर हमारा लैंडर उतर गया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News